प्रेगनेंसी में इन बातों का रखेंगी ख्याल तो नहीं पड़ेगी सी सेक्शन जरूरत

डिजिटल डेस्क,भोपाल। भारत में लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं की डिलीवरी सी सेक्शन (ऑपरेशन) से ही होती है। वहीं ब्रिटेन जैसे विकसित देश में भी हर चौथा बच्चा सी सेक्शन से होता है। इसका कारण कई गलतियां है जो महिलाएं प्रग्नेंसी के दौरान करतीं हैं।
16 देशों की 12,500 महिलाओं पर किए गए एक रिसर्च सामने आया है कि जो महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज करती हैं और सेहतमंद डाइट लेती हैं, उनकी डिलीवरी नॉर्मल होती है।
सिजेरियन डिलीवरी में रहता है खतरा
प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज बच्चे के लिए सुरक्षित है और इससे सिजेरियन सेक्शन की आशंका कम हो जाती है। हालांकि डॉक्टर सीजेरियन डिलीवरी को भी सुरक्षित बताते हैं, लेकिन इसके जोखिमों से इंकार नहीं किया जा सकता। इसमें इंफेक्शन का डर हमेशा बना रहता है. क्योंकि डिलीवरी के दौरान शरीर से अत्यधिक खून निकल जाता है और अंगों को हुई क्षति के कारण भी इंफेक्शन का डर रहता है। इसकी वजह से बच्चे को सांस लेने में भी समस्या आ सकती है। साथ मांओं को ताउम्र कमर दर्द औऱ जोड़ो में दर्द की शिकायत हो जाती हैं। वहीं कई मांओं को दूध निकलने की भी समस्या भी हो जाती है, जिस वजह से वो अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पाती हैं।
वजन बढ़ने से भी होती है समस्या
इससे पहले हुए अध्ययन के नतीजों में ये बात सामने आई कि 47 फीसदी महिलाओं का वजन 9वें महीने में अत्यधिक होने के कारण सीजेरियन का रास्ता अपना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर महिलाएं ये सोचती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को दो लोगों के लिए खाना चाहिए।
हाल ही में लंदन स्थित क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 36 क्लीनिकल ट्रायल के डेटा का अध्ययन किया और पाया कि मोटापा सीजेरियन डिलीवरी की सबसे बड़ी वजह है। दरअसल, इस दौरान महिलाएं एक्सरसाइज करना पूरी तरह छोड़ देती हैं और वो ज्यादा से ज्यादा आराम करती हैं, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ जाता है।
ब्रिटिश मेडिकल जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक गर्भावस्था के दौरान एक्सरसाइज करने और हेल्दी डायट लेने वाली महिलाओं में वजन बढ़ने का खतरा कम हो जाता है। यहां तक उनमें डायबिटीज जैसी बीमारी के विकसित होने का जोखिम भी 24 प्रतिशत कम हो जाता है और उन्हें सीजेरियन सेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती।
प्रेग्नेंसी में ये ना करें ये गलतियां
- बहुत वसायुक्त चीजें न खाएं।
- ज्यादा चीनीयुक्त खाद्य पदार्थों से भी दूर ही रहें।
- कोल्ड ड्रिंक या इसी तरह की डब्बा बंद चीजों को खाने-पीने से परहेज करें।
- इस बात का ध्यान जरूर रखें।
- रॉयल कॉलेज ऑफ अब्सटेट्रिशियन्स एंड गाइनेकोलोजिस्ट्स के अनुसार प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कम से कम 30 मिनट एरोबिक्स एक्सरसाइज करना चाहिए।
- इसमें दौड़ना, डांस करना और स्वीमिंग शामिल है, लेकिन तबीयत खराब लगे तो एक्सरसाइज रोक दें।
- इस बात का भी ध्यान रहे कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक्सरसाइज इंटेंस न हो. प्रेग्नेंसी के दौरान योग आसन करना भी लाभकारी होता है।
- खूब सारी सब्जियां और फल खाने की भी सलाह दी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि फलों की साफ-सफाई भी उतनी ही जरूरी है।






Created On :   28 Sept 2017 3:10 PM IST