चैत्र नवरात्रि 2018 : व्रत में फॉलो करें डायट प्लान, दिमाग रहेगा चुस्त और रहेंगे दुरुस्त

Chaitra Navaratri 2018 : Follow the right diet chart in fast
चैत्र नवरात्रि 2018 : व्रत में फॉलो करें डायट प्लान, दिमाग रहेगा चुस्त और रहेंगे दुरुस्त
चैत्र नवरात्रि 2018 : व्रत में फॉलो करें डायट प्लान, दिमाग रहेगा चुस्त और रहेंगे दुरुस्त

डिजिटल डेस्क ।  चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सभी व्रत रखते है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जो पूरे 9 दिन के व्रत रखते है। इस बार नवरात्रि केवल 8 दिनों की है। इसलिए व्रत भी केवल 8 ही दिन रखें जाएंगे। इतने दिनों तक व्रत रखना आसान नहीं होता है। दरसअल इन दिनों में गर्मी भी होने लगती है। जिस वजह से व्रत रखने में और भी कटिनाई आती है। ऐसे में ये जरूरी होता है कि व्रत के दौरान आपकी तबियत ठीक रहे। अगर आप भी नवरात्रि पर व्रत रख रहे है तो आपके लिए हम लेकर आएं है खास हेल्थ टिप्स। जिससे उस दौरान आपकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आज हम आपको बताने जा रहे है डाइट प्‍लान जो व्रत में भी आपकी सेहत का ध्यान रखेगी। 

 

Created On :   18 March 2018 12:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story