क्यों न आप भी ट्राई करें सोवर लुक वाली ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी

Change your looks and try the sober looking oxidized jewelry
क्यों न आप भी ट्राई करें सोवर लुक वाली ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी
क्यों न आप भी ट्राई करें सोवर लुक वाली ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी

डिजिटल डेस्क। अब वो जमाना गया जब महिलाएं सोने चांदी के गहनों से लदी रहती थीं, आमतौर पर अब महिलाएं और लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वैलरी पहनना ज्यादा पंसद करती हैं। आज हम बात कर रहे हैं ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी की। ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी स्टर्लिंग चांदी की बनी होती है। पहनने के बाद ये ज्वैलरी एक सिंपल और सोवर लुक देती है। ये लंबे समय तक अपनी रंगत नहीं खोती और शाइन भी नहीं करती। यहीं कारण है कि आजकल लड़कियों के बीच ऑक्सीडाइज्य ज्वैलरी काफी पॉप्युलर है।

 

Created On :   14 March 2019 4:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story