चीन : गरीबी उन्मूलन में योगदान देने वाली गांव की मुखिया वांग मंगमंग

China: Wang Mangmang, the village headman contributing to poverty alleviation
चीन : गरीबी उन्मूलन में योगदान देने वाली गांव की मुखिया वांग मंगमंग
चीन : गरीबी उन्मूलन में योगदान देने वाली गांव की मुखिया वांग मंगमंग

बीजिंग, 28 जून (आईएएनएस)। आनह्वेई प्रांत की डींगयुवान काउंटी के शीखूंग गांव की मुखिया वांग मंगमंग को इस साल के युवा पदक से सम्मानित किया गया। वर्ष 2013 में हफेई औद्योगिक विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद वांग ने बड़े शहर में नौकरी करने का मौका छोड़कर इस गरीब गांव में काम करने को चुना और बाद में गांव की मुखिया निर्वाचित हुई।

इस वर्ष महामारी फैलने के कारण कुछ गरीब गांव वासियों को बाहर जाकर काम करने का मौका गंवाना पड़ा। वांग ने गांव में तेल फसलों का रोपण करवाया और इससे गांव वासियों के जीवन यापन को सुनिश्चित किया गया।

वांग और अन्य कर्मचारियों की कोशिशों से इस गांव में सभी गांव वासियों को नौकरी करने का मौका मिला और गरीबी उन्मूलन और कारखाने में उत्पादन बहाली का काम भी अच्छी तरह से किया गया है।

गांव के दीर्घकाल तक आर्थिक विकास के लिए वांग ने वित्तीय संस्थाओं से छोटे व मझौले कर्जदान का आवेदन भी किया। गांव की भावी योजना है कि आधुनिक कृषि उद्योग के आधार पर ग्रामीण पर्यटन का विकास भी किया जाएगा।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

Created On :   28 Jun 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story