चॉकलेट डे: जानिए कब बनाई गई थी पहली चॉकलेट और कैसे इस दिन को बनाएं खास

Chocolate Day special : Know when the first chocolate was made
चॉकलेट डे: जानिए कब बनाई गई थी पहली चॉकलेट और कैसे इस दिन को बनाएं खास
चॉकलेट डे: जानिए कब बनाई गई थी पहली चॉकलेट और कैसे इस दिन को बनाएं खास


डिजिटल डेस्क । यूं तो वर्ल्ड चॉकलेट डे 7 जुलाई को मनाया जाता है, लेकिन पुरी दुनिया में प्यार और रोमांस के बीच चॉकलेट को अहम जगह दी गई है। इसलिए वेलेनटाइन्स वीक में एक दिन चॉकलेट के नाम किया गया है। जो रोज डे और प्रपोज डे के बाद मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने दोस्तों और लवर्स को चॉकलेट गिफ्ट कर अपने जीवन में उनकी अहमियत को बताते हैं। शुक्रवार को वेलेनटाइन्स वीक का तीसरा दिन और चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। भई अब चॉकलेट डे है, तो सिर्फ चॉकलेट की बात होगी। आज हम आपको जुड़े कुछ फैक्ट्स जैसे सबसे पहले चॉकलेट कहां बनी थी? और चॉकलेट डे सैलिब्रेट करने के कुछ बहद इंट्रस्टिंग टिप्स देंगे। 

 

 

कैसे बनाई गई पहली चॉकलेट?

चॉकलेट का इतिहास लगभग 4000 हजार साल पुराना है। कुछ लोगों का कहना चॉकलेट बनाने वाली कोको पेड़ को अमेरिका के जंगलों में पाया गया था। हालांकि इस समय में अफ्रिका दुनिय के 70% कोको की पूर्ती अकेले ही करता है। कहा जाता चॉकलेट की शुरुआत मैक्सिको और मध्य अमेरिका के लोगों ने किया था। 1528 में स्पेन ने मैक्सिको को अपने कब्जे में लिया पर जब राजा वापस स्पेन गया तो वो अपने साथ कोको के बीज और सामग्री ले गया। जल्द ही ये वहां के लोगों को पसंद आ गया और अमीर लोगों का पसंदीदा पेय बन गया।

 

 

ऐसे आई मिठास

चॉकलेट हमेशा से मीठी नहीं थी कभी इसका स्वाद तीखा हुआ करता था और लोगों को पसंद था। इसके तीखे होने की एक खास वजह ये थी कि अमेरिकन लोग इसे बनाने के लिए कोको के बीजो को पीसकर उसमे कुछ मसाले और मिर्च मिलाते थे जिसके कारण ये काफी तीखा था। कई सालों तक लोग इसका उपयोग एक पेय की तरह ही करते रहे। फिर डॉ सर हैस स्लोने ने इस पेय की नई रेसिपी तैयार कर उसे खाने के लायक बनाया और इसका नाम रखा कैडबरी मिल्क चॉकलेट।

 

कैसे सेलिब्रेट करें चॉकलेट डे

 

 

ब्रेकफास्ट में हो चॉकलेट का ट्विस्ट- आज के दिन की शुरुआत अगर चॉकलेट से हो तो पुरा दिन चॉकलेटी हो बन जाएगा। वैसे भी कहा जाता है अगर मीठे के साथ आप अपना दिन शुरू करेंगे तो पूरा दिन अच्छा होगा। चॉकलेट लोगों की मनपसंद डेजर्ट है, लेकिन आप चाहें तो ब्रेकफास्ट में एक डिश चॉकलेट की एड कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट पैनकेक बना सकते हैं और उसे खास तरीके से सजा सकते हैं। अगर आपका पार्टनर को ये नहीं पसंद तो आप कम से कम चॉकलेट मिल्क तो पी ही सकते हैं।

 

 

चॉकलेट स्पा- दिन में आप पार्टनर के साथ चॉकलेट बाथ या चॉकलेट स्पा जरूर लें। आपको बता दें कि चॉकलेट बहुत अच्छा एंटीऑक्सिडेंट भी है। इसमें मौजूद कैफीन त्वचा को टाइट रखने में मदद करता है। शरीर में से इसकी भीनी-भीनी खुशबू आपका दिन बनाने का काम करेगी। स्पा के बाद जब शरीर से थकान दूर होगी तो रोमांस का मजा ही अलग है। इसलिए वक्त निकालकर अपने पार्टनर के साथ बढ़िया से स्पा में जाकर चॉकलेट स्पा लें और टाइम नहीं भी है तो उनके लिए तो बुकिंग करा ही दें। 

 

 

 

चॉकलेट गेम - दिन के अंत में कोई चॉकलेट गेम अपनी समझ से तैयार करें। आप पार्टनर के लिए एक ट्रेजर हंट प्लान करें। इस गेम को मजेदार बनाने के लिए हर पड़ाव पर मजेदार क्लू दें, और उसे चॉकलेट रैपर में पैक करना ना भूलें। यह आप दोनों को एक दूसरे को करीब लाने का बढ़िया तरीका है। साथ ही यह आपकी रात को रोमांटिक बनाएगा। सबसे खास बात ये है कि इस खेल में आप अपने बच्चों को या यार-दोस्तों को भी शामिल कर सकते हैं। 

 

Created On :   9 Feb 2018 8:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story