गर्मियों में चुने पैरों को सुकून देने वाले फुटवेयर्स

choose Footwear that relaxes the your feet in summer season.
गर्मियों में चुने पैरों को सुकून देने वाले फुटवेयर्स
गर्मियों में चुने पैरों को सुकून देने वाले फुटवेयर्स

 

डिडिटल डेस्क । गर्मियां आते है वॉर्डरोब बदल जाता है। कलरफूल, लाइट, पेस्टल कलर ड्रेसेज शामिल हो जाते हैं। कपड़े भी हल्के, कॉटन के और शॉर्ट ज्यादा पसंद करते है। समर सीजन में फुटवेयर में भी लोग वैरायटी लेकर आते है, लेकिन कई बार ज्यादा खुले पुटवेर पहनने  से पैरों की रंगत उतर जाती है। धूप और गर्मी की वजह से पैर बेहद खराब नजर ने लगते है।  ऐसे में पैरों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित व स्टाइलिश होने के साथ ही सही फुटवियर (चप्पल, जूते) पहनकर घर से बाहर निकलें। आइए जानते हैं गर्मियों में पैरों की देखभाल के लिए हमें क्या करना चाहिए। 

 

- मुलायम चमड़े से बने फुटवियर गर्मियों में पैरों के लिए अनुकूल होते हैं और पैरों से दुर्गंध आने और संक्रमण होने की संभावना कम रहती है। 

 

 

- एथेलेटिक सैंडल और लोफर्स सबसे ज्यादा उपयुक्त होते हैं क्योंकि पहनने पर हल्का महसूस होते हैं। बात जब पैरों की देखभाल की हो तो गर्मियों में भारी जूते नहीं पहनना चाहिए, इससे हवा का संचरण ठीक से नहीं हो पाता है, ऐसे में लोफर्स ज्यादा अच्छे विकल्प हैं। लोफर्स गर्मियों में एक कूल लुक देते हैं, जिसे दोनों कैजुअल और फॉर्मल कपड़ों के साथ इस मौसम में पहना जा सकता है। 

 

 

- हल्के फ्लिप फ्लॉप स्लीपर गर्मियों में पहनने के लिए बेहतर होते हैं। फ्लिप फ्लॉप पहनने पर पैरों में होने वाले दर्द से बचने के लिए अच्छे सपोर्ट वाला फ्लिप फ्लॉप ही पहनें। 

 

 

- इस मौसम में कई लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन होते हैं, ऐसे में उनके लिए एथलेटिक सैंडल उपयुक्त रहेगा। 

 

 

- गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप क्लासिक ब्रोग्स (मोटे चमड़े वाला जूता) या ऑक्सफोर्ड जूते चुन सकते हैं। यह एक आदर्श विकल्प है। 

 

 

- स्नीकर्स और एथलेटिक जूते इस मौसम के लिए जरूरी माने जाने लगे हैं। युवाओं के लिए रॉयल ब्लू रंग के स्नीकर्स बेहतर विकल्प हैं। 

Created On :   3 April 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story