सर्दियों में भी नारियल तेल स्किन को बनाएगा खूबसूरत

Coconut oil will help you to make beautiful skin in winter
सर्दियों में भी नारियल तेल स्किन को बनाएगा खूबसूरत
सर्दियों में भी नारियल तेल स्किन को बनाएगा खूबसूरत

डिजिटल डेस्क । सर्दियां आते ही लोगों की आदतें बदल जाती हैं। खान-पान से लेकर रहन-सहन भी बदल जाता है। इसी के साथ हमारे कॉस्मेटिक भी बदल जाते हैं। सर्दियों के मुताबिक स्किन को ज्यादा मॉश्चराइज करने वाले प्रोडक्ट्स हम इस्तेमाल करते हैं। दरअसल ठंड के मौसम में खुश्क हवाओं के चलने से हमारी त्वचा रुखी और फटने लगती है। इसलिए ठंड के मौसम में सेहत के साथ हमारी स्किन को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी में लोग ठंड से बचने के लिए तो कई उपाय करते हैं, लेकिन अपनी स्किन पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे त्वचा की कोमलता पूरी तरह से खत्म हो जाती है। कुछ लोग देसी नुस्खे भी अपनाते हैं। इसमें सरसों या तिल के तेल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। तिल और सरसों का तेल स्किन को कोमल बनाने में मदद करता है। इस मौसम में ज्यादातर लोग नारियल के तेल को भूल जाते है क्योंकि ये सर्दियों में जम जाता है, लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि सर्दियों में नारियल तेल भी स्किन के लिए उतना ही कारगर साबित होता है जितना तिल और सरसों का तेल। सिर्फ नारियल के तेल का इस्तेमाल करके आप सर्दी के मौसम में आपनी स्किन को कोमल और खूबसूरत बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

 

मॉइश्चराइजर

 

सर्दियों में अपनी स्किन को कोमल और मुलायम रखने के लिए रोजाना नहाने के बाद बॉडी पर मॉइश्चराइजर की जगह नारियल के तेल से मालिश करें। नारियल के तेल में SPF भी मौजूद होता है इसलिए यह आपको सन बर्न से भी बचाता है।

 

कंडीशनर

 

नारियल का तेल हमारी स्किन के साथ बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए नारियल के तेल को गर्म कर के अपने बालों में मालिश करें। इसके बाद अपने बालों को प्लास्टिक बैग या तौलिए की मदद से ढक लें। कुछ समय बाद बालों को वॉश कर लें।

 

लिप बाम

 

सर्दी के मौसम में रात को सोने से पहले अपने होंठों पर नारियल का तेल जरूर लगाएं। आप देखेंगे कि सुबह होने तक आपके होंठ बिल्कुल कोमल हो जाएंगे। आप दिन में भी लिप बाम की जगह नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

मेकअप रिमूवर

 

आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि नारियल का तेल मेकअप छुड़ाने के लिए सबसे सस्ता और आसान उपाय है। नारियल के तेल से मेकअप साफ करने से आपकी स्किन से केमिकल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं और साथ ही आपकी स्किन मॉइश्चराइज भी होती है।

 

ग्लो

 

अगर आप भी सर्दी में रुखी सूखी स्किन के कारण घर से बाहर निकलने से कतराते हैं तो परेशान होना छोड़ दें। बल्कि घर से बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं। अगर आप अपनी स्किन को थोड़ा ज्यादा ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो तेल में ब्रोंजर मिक्स कर के लगाएं।

 

डार्क स्पॉट्स से राहत

 

नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रोजाना लगाने से रंग तो निखरता ही है साथ ही काले धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। आप नारियल तेल और नींबू के रस के मिश्रण को काले पड़ चुके घुटनों और कोहनियों पर भी लगाएं।

Created On :   8 Dec 2018 8:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story