कोल्ड ड्रिंक के होते हैं इतने सारे फायदे, जानकर चौंक जाएंगे आप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने अपने फेवरेट सेलिब्रिटिज को अलग-अलग तरह की कोल्ड ड्रिंक्स का एड करते हुए देखा होगा। आमतौर पर कोल्ड ड्रिंक्स को सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता, लेकिन इसके और कई फायदे भी हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। कोल्ड ड्रिंक को कई तरह के दाग मिटाने या सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इसके ऐसे ही कुछ घरेलू फायदे।
अगर आपके घर कोई पार्टी हो और सॉस खत्म हो गया है तो आप कोल्ड्रिंक को केचप में मिक्स कर बारबेक्यू सॉस भी बना सकते हैं।
कोल्ड ड्रिंक को मिट्टी में मिलाने से मिट्टी का PH वेल्यू कम होता है जो पौधों के बढ़ने के लिए फायदेमंद है।
जी हां, चौंकाने वाली बात है कि कोल्ड ड्रिंक आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। अगर आप इससे अपने बालों को वॉश करते हैं तो आपके बाल और घने हो जाएंगे क्योकि इसमें मिले हुआ फास्फोरिक एसिड बालों के लिए काफी लाभदायक होता है।
कई बार मार्कर पेन से बने दाग हटते नहीं हैं। ऐसे में उन दागों पर कोल्ड्रिंक का इस्तेमाल कर उसे साबुन के पानी से पोछ लें। आप देखेंगे कि पुराने से पुराने दाग भी साफ हो गए हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके जले हुए तवे का कोई इस्तेमाल नहीं है तो एक बार उसे कोल्ड ड्रिंक से वॉश कीजिये। इससे तवे पर जमी हुई मोटी काली परत भी हट जाएगी और आपका तवा या पेन हो जाएगा बिल्कुल नया सा।
Created On :   30 Jan 2018 3:07 PM IST