दूध के बाद इन 5 चीजों का सेवन बना सकता है आपको बीमार
डिजिटल डेस्क । दूध पीना हर उम्र के लोगों को लिए बेहतर होता है। बच्चों और बुजुर्गों को तो रोजाना दो बार दूध पीना ही चाहिए। वहीं एक ग्लास दूध हर उम्र के शख्स को पीना चाहिए। दूध में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स की वजह से अक्सर लोग किसी भी समय इसे पी लेते हैं, लेकिन दूध पीने का तरीका और वक्त सही होना चाहिए। आयुर्वेद में भी इसके लिए खास तरह की गाइडलाइन दी गई है। आयुर्वेद नियमों के मुताबिक दूध के साथ कुछ आहारों का सेवन वर्जित माना गया है। इन आहार के साथ में सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। आइए जानते है कि वो कौनसी चीजें है जो दूध के बाद कतई नहीं खाना या पीना चाहिए।
दूध के साथ मूँग, उड़द, चना आदि सभी दालें, गाजर, शकरकंद, आलू, तेल, गुड़, शहद, दही, नारियल, लहसुन, सभी नमकयुक्त व अम्लीय पदार्थ नहीं लेना चाहिए। इनके बीच कम-से-कम 2 घंटे का अंतर अवश्य रखें। अगर आप उड़द की दाल को दूध के साथ खाते हैं तो हार्टअटैक का खतरा बढ़ जाता है।
दूध के साथ नींबू, कटहल करेला या फिर नमक का कभी भी एक साथ सेवन नहीं करना चाहिये । ये आपको लाभ पंहुचाने की बजाए नुकसान पंहुचा देगा। जिससे कि आपको शारीरिक परेशानी हो सकती है। इसको खाने से सबसे ज्यादा स्किन इंफेक्शन होने की आशंका रहती है। यहां तक कि दाद, खाज ,खुजली, एग्जिमा, सोरायसिस, आदि हो सकते हैं।
दूध के साथ फल लेते हैं तो दूध के अंदर का कैल्शियम फलों के कई एंजाइम्स को एड्जॉर्ब (खुद में समेट लेता है और उनका पोषण शरीर को नहीं मिल पाता) कर लेता है। संतरा और अनानास जैसे खट्टे फल तो दूध के साथ बिल्कुल नहीं लेने चाहिए। व्रत वगैरह में बहुत से लोग केला और दूध साथ लेते हैं, जोकि सही नहीं है। केला कफ बढ़ाता है और दूध भी कफ बढ़ाता है। दोनों को साथ खाने से कफ बढ़ता है और पाचन पर भी असर पड़ता है।
दूध की तासीर ठंडी होती है। इसे किसी भी गर्म चीज के साथ नहीं लेना चाहिए। वहीं मछली की तासीर काफी गर्म होती है, इसलिए इसे दूध और दही के साथ नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से गैस, एलर्जी और त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है। दही के अलावा शहद को भी गर्म चीजों के साथ नहीं खाना चाहिए।
दूध को कभी भी नमकीन और खट्टी चीजों के साथ नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा यदि किसी खाद्य पदार्थ में मूली का प्रयोग किया गया है तो इसके तुरंत बाद दूध नहीं पीना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दूध विषैला हो सकता है साथ ही त्वचा संबंधी रोग होने की आशंका रहती है। मूली से बनी चीजें खाने के कम से कम दो घंटे के बाद ही दूध पिएं।
Created On :   18 May 2018 8:51 AM IST