कोरोना का कहर : दिल्ली के गुरद्वारों में मुफ्त बंटेंगे फेस मास्क
- कोरोना का कहर : दिल्ली के गुरद्वारों में मुफ्त बंटेंगे फेस मास्क
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक समिति राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए आम जन को मुफ्त फेस मास्क बांटेगी। समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया की समिति ने यह फैसला बाजार में फेस मास्क काफी महंगा बिकने के मद्देनजर लिया है।
उन्होंने बताया कि समिति की बैठक में महासचिव हरमीत सिंह कालका ने सुझाव दिया कि कोरोना वायरस से लड़ाई में दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक समिति को सरकार व समाज के साथ एकजुटता दिखाते हुए दिल्ली के सभी गुरद्वारों में मुफ्त फेस मास्क तथा अन्य चिकत्सा उपकरण उपलब्ध करवाने चाहिए, क्योंकि आसमान छूती कीमतों की वजह से ये चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।
सिरसा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर दिल्ली के ऐतिहासिक गुरद्वारा बंगला साहिब में 8 मार्च (रविवार) को 10 हजार फेस मास्क गुरद्वारा समिति के सेवादारों (स्वयंसेवकों) द्वारा जरूरतमंदों को बांटे जाएंगे। लोगों की मांग और जरूरत के हिसाब से आगामी दिनों में बाकी गुरद्वारों में भी फेस मास्क तथा अन्य उपकरण मुफ्त बांटे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए समिति ने कई कदम उठाए हैं, जिसके अंतर्गत सभी गुरद्वारा परिसरों को चिकित्सा मापदंडों के अनुरूप साफ-सफाई का स्तर बनाने के लिए कहा गया है तथा गुरद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओं को साबुन से हाथ धोने की पर्याप्त व्यवस्था करने का फैसला किया गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
सिरसा ने बताया कि दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्यालय गुरद्वारा रकाबगंज में आनेवाले सभी आगंतुकों को हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
Created On :   7 March 2020 7:31 PM IST