खीरा करेगा आपका मोटापा कम, जानिए इसके और भी फायदे

cucumber Will reduce your body fat , know its more benefits
खीरा करेगा आपका मोटापा कम, जानिए इसके और भी फायदे
खीरा करेगा आपका मोटापा कम, जानिए इसके और भी फायदे

 

डिजिटल डेस्क । एक वक्त था जब हष्ट-पुष्ट लोग अच्छी फायनेंशियल कंड़ीशन के प्रतीक हुआ करते थे और दुबले-पतले लोगों को गरीब और बीमारू समझा जाता था। पुरानी फिल्मों में भी सेठ-सेठानी, रईस लोगों को हट्टा-कट्टा और पतले शख्स को गरीब दिखाया जाता था। दरअसल तब लोगों कि सोच ही कुछ ऐसी थी कि अगर आपका शरीर मोटा है इसका मतलब आपके पास खाने को बेहतरीन चीजें हैं और आपकी आर्थिंक स्थिति भी अच्छी है, लेकिन जब मोटापे की वजह से लोगों में बीमारिया बढ़ने लगी और अमीरों के चक्कर अस्पतालों में बढ़ने लगे तब लोगों की सोच बदली और अब ज्यादातर लोग फिट और हेल्दी रहने के लिए अपने मोटापे को बढ़ने से रोकते है। आज के वक्त में शक्स जितना अमीर होता है उतना ही फिट होता है। ज्यादातर सलेब्रिटी और मिलेनियर खुद की सेहत का जरा ज्यादा ध्यान रखते है। फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं, लेकिन ये सभी के लिए संभव नहीं है। इसलिए अगर आप एक आम आदमी है और फिट रहना चाहते है तो आपको पानी की तरह पैसा बहाने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान उपायों से आप खुद को फिट रख सकते है। वजन कम करने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे अच्छा है और आज हम आपको बताएंगे कि वो कौनसी चीज जो गर्मियों में अपका वजन कम करने में मदद करेगी। 

 

 

Created On :   11 March 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story