नई कंपनी में बॉस से ऐसे करेंगे डिस्कसन तो मिल सकती है मनचाही सैलरी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोगों को नई जगह नौकरी मिलने के बाद भी संतुष्टि नहीं रहती है। इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि उसे कंपनी में काम पसंद नहीं आया, बल्कि कई बार ऐसा होता है कि उसे ऑफर की गई सैलरी पसंद नहीं आई होती है। हालांकि वह मजबूरी में काम जरूर करने लगता है। कई बड़ी कंपनियों में इंटरव्यू के लिए आए लोगों को इसका सामना करना पड़ता है। इंटरव्यू के दौरान अधिकारी जितनी सैलरी पर राजी करते हैं ज्वाइनिंग के बाद मुकर जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन सी बातें हैं, जिनका ख्याल रखने से आपको आपकी मनचाही सैलरी पर नौकरी मिल जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर इंटरव्यू लेने वाला अधिकारी आपसे सवाल करता है कि आप उनसे कितनी सैलरी चाहते हैं तो उनके ऊपर छोड़ने के बजाय खुद अपनी इच्छा जाहिर करें और साफ करें कि आप इतनी सैलरी किस आधार पर मांग रहे हैं।
शोधकर्ता ब्रैन गूनिया का कहना है कि आप किसी कंपनी से कितनी सैलरी लेना चाहते हैं इस बारे में आप अपनी बात पहले रखेंगे तो सामने वाला अपनी ऑफर रखने के पहले आपकी इच्छा के बारे में सोचेगा।
नौकरी के लिए इंटरव्यू देते समय सबसे जरूरी चीज है कि आप अपनी कड़ी मेहनत के बदले अपनी सैलरी बॉस के साथ तय करते हैं। अपने काम और डेडिकेशन को क्लीयर करें, तो सैलरी को लेकर आपको नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के भी रिसर्च के अनुसार, यदि आपने आपनी बात रखते हुए इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी से साफ कह दिया कि मैं इतने पैकेज पर काम करूंगा तो इसकी संभावना अधिक हो जाती है कि आपको आपकी मर्जी का पैसा मिले।
इतना ही नहीं राउंड फिगर के बजाय वांछित सैलरी बताने से उतना मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अब अगर आप किसी इंटरव्यू की तैयारी में जुटे हैं तो पहले इन बातों का ध्यान रख लें।
Created On :   29 Oct 2017 8:28 PM IST