रोज न करें मेकअप, होते हैं ये नुकसान

Do not do makeup everyday,know the side effects
रोज न करें मेकअप, होते हैं ये नुकसान
रोज न करें मेकअप, होते हैं ये नुकसान

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मेकअप करना हर लड़की को पसंद हैं। शायद ही कोई लड़की या महिला होगी जो मेकअप न करना पसंद करती होगी। एक सख्त पुलिस वाली भी मौका मिलते ही मेकअप कर लेतीं हैं और एक स्कूल टीचर हिदायतों के बाद भी कम से कम काजल तो लगा ही लेतीं हैं। कई लड़कियां आकर्षक दिखने के लिए आप अक्सर हेवी मेकअप करतीं हैं, लेकिन रोज-रोज मैकअप करना आप को भारी पड़ सकता हैं। इसलिए मेकअप के साइड इफेक्ट जान लेना जरूरी हैं।

मेकअप के प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो हमारी स्किन के ग्लो को धीरे-धीरे खत्म कर देते हैं। फिर चाहे वो काजल हो या फाउंडेशन. इसके अलावा भी रोजाना मेकअप करने से स्किन और आंखों को कई तरह के नुकसान पहुंचते हैं।

क्या होते है नुकसान ?

हर रोज मेकअप करने से कई तरह की स्किन एलर्जी हो सकती है। इसकी वजह से चेहरे पर रेडनेस होने लगती है। रोज मेकअप का इस्तेमाल करने से चेहरे के छिद्र बंद हो जाने का खतरा रहता है। कई बार इस कारण चेहरे पर मुंहासे भी निकल जाते हैं।

ये भी पढ़े-ऐसे हटाएं आंखो से मेकअप

समय से पहले दिख सकती हैं बूढ़ी 

फाउंडेशन में मौजुद पिग्मेंट और कैमिकल्स, प्रदूषण के साथ मिलकर स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसकी वजह से स्किन लटकने लगती है और आप बूढ़ी नजर आती हैं।  चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से त्वचा में कालापन आ सकता है, पिग्मेंनटेशन हो जाती है, एलर्जी से त्वचा में हल्के जख्म भी बन सकते हैं।

आई इंफेक्शन

काजल और आईलाइनर के ज्यादा इस्तेमाल करने से आंखें जल्द ही ड्राई हो जाती हैं। इससे आंखों में हर समय जलन, खुजली और भारीपन रहता है। कई बार काजल से आंखों में इंफेक्शन हो जाता है, जिससे आंखों में रेडनेस हो जाती है। साथ ही ज्यादा मस्कारा इस्तेमाल करने से पलकें भी झड़ने लगती हैं।

ड्राई और काले होंठ 

ज्यादा लिपस्टिक का प्रयोग करने से होंठो का कालापन बढ़ जाता है। लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स आपके होठों का प्राकृतिक गुलाबीपन छीन लेते हैं। देर तक लिपस्टिक लगाने से त्वचा में सूजन और पीलापन भी आ सकता है।
 

Created On :   28 Sept 2017 12:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story