खाने में ऊपर से ना डालें नमक, हो सकता है भारी नुकसान

Do not put uncooked salt in the food, it can be a huge loss, know how?
खाने में ऊपर से ना डालें नमक, हो सकता है भारी नुकसान
खाने में ऊपर से ना डालें नमक, हो सकता है भारी नुकसान

डिजिटल डेस्क। कोई भी चीज अगर ज्यादा मात्रा में ली जाए तो वो नुकसान पहुंचा सकती है। ये बात नमक पर भी लागू होती है। नमक सोडियम क्लोराइड से मिलकर बना मिनरल है। हम सभी जानते हैं कि नमक स्वाद और स्वास्थ्य दोनों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। ये एक ऐसा इनग्रीडिएंट है जिसको एकदम परफेक्ट अमाउंट में लेना चाहिए। मात्रा जरा सी ज्यादा या जरा सी कम होने पर शरीर को इतना नुकसान पहुंचा सकती है कि आपने सोचा भी नहीं होगा। जानें, नमक से जुड़ी ये जानकारियां।

 

Created On :   15 Sept 2018 9:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story