चीन के शनचन शहर में कुत्तों में डॉग चिप लगाने का काम शुरू

Dog chipping started in dogs in Chinas Shanchan city
चीन के शनचन शहर में कुत्तों में डॉग चिप लगाने का काम शुरू
चीन के शनचन शहर में कुत्तों में डॉग चिप लगाने का काम शुरू
हाईलाइट
  • चीन के शनचन शहर में कुत्तों में डॉग चिप लगाने का काम शुरू

बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के शनचन शहर में डॉग चिप आरोपण की सामुदायिक कार्यवाही 26 जुलाई को फू थिए जिले के चिंग मी सामुदायिक पार्क में आयोजित हुई। शनचन शहर सितंबर के अंत से पहले कुत्तों के मालिकों से आग्रह करेगा कि वे अपने कुत्तों में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स इंजेक्ट करने की पहल करें।

अक्टूबर से, चिप प्रत्यारोपित करने में विफल रहने वालों को बिना लाइसेंस वाला कुत्ता माना जाएगा।

सूत्रों के अनुसार 2020 के अंत से पहले शनचन शहर में डॉग चिप प्रबंधन की पूरी कवरेज हासिल करेगा। आंकड़ों के अनुसार अब तक शनचन शहर में 2 लाख 20 हजार डॉग है। डॉग चिप 15-अंकीय अंतर्राष्ट्रीय अद्वितीय डिजिटल कोडों का एक स्ट्रिंग रिकॉर्ड करता है। चिप की वैधता अवधि 15 वर्ष से अधिक होगी।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   27 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story