रात में वाइन पीना सेहत के लिए है फायदेमंद
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। यूं तो अक्सर आपको सुनने में मिलता है कि शराब और जाम सेहत के लिए अच्छा नहीं होते, लेकिन आपको यह जानकार खुशी होगी कि एक शोध के अनुसार रात में वाइन पीना सेहत के लिए है फायदेमंद। जी हां, वाइन आपके शरीर से टॉक्सिन्स हटाने में मदद करती है साथ ही अगर आप dimentia या Alzheimer’s के शिकार हैं तो ये जाम आपके लाभकारी है।
ये खबर पढ़कर आपकी खुशी दोगुनी हो गई होगी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप रोज असीमित वाइन का सेवन करें। आपको बता दे कि विशेषज्ञों के अनुसार दिन में दो गिलास वाइन आपके सेहत को नुकसान नहीं देगी।
तो अब जब भी आपका अगला वीकेंड प्लान बने या कोई ट्रिप का प्लान हो तो बिना हिचकिचाहट आप अपने लिए वाइन ऑर्डर कर सकते है। इसे पीने से आपका मूड भी फ्रेश होगा और साथ ही आप अपना वीकेंड अच्छी तरह एन्जॉय कर पाएंगे।
Created On :   7 Feb 2018 3:17 PM IST