चेहरे के मुताबिक चुनें ईयररिंग्स
डिजिटल डेस्क,भोपाल। हम जब भी सजते- संवरते हैं, तो हर चीज का खूब ध्यान रखते हैं। कपड़े, जूते, ज्वेलरी, परफ्यूम यहां तक कि घड़ियों को भी हम ओकेजन और कपड़ों के मुताबिक पहनते हैं। इन सब चीजों का ख्याल मर्दों से ज्यादा महिलाएं रखतीं हैं, लेकिन एक चीज है जिसे लेकर वो ज्यादा नहीं सोचतीं है और बस जो फैशन या ट्रेंड का हिस्सा होता है उसे ही कैरी करने लगतीं हैं, वो चीज है ईयररिंग्स। इसमें केवल डिजाइन ही नहीं बल्कि आपके चेहरे के मुताबिक साइज देखना भी बहुत जरूरी होती है।
ईयररिंग्स आपके चेहरे को परफेक्ट लुक देने में बड़ा रोल प्ले करता है। इनका चुनाव करना भी इतना आसान नहीं। सही तरह की जूलरी से आपके चेहरे पर बहुत फर्क पड़ सकता है। इसलिए ये जानना जरूरी है कि कौनसे ईयररिंग्स आपके चेहरे पर सूट करते हैं और कौनसे नहीं?
अगर आपका चेहरा लंबा है
आपके चेहरे की लंबाई ज्यादा, चौड़ाई कम और नुकीली चिन है तो आप चेहरे को भरा लुक देने के लिए लंबे हूप्स, स्टड, क्लस्टर्ड ईयररिंग्स और स्टोन लगे हुए छोटे डैंगल ईयररिंग पहन सकती हैं। राउंड शेप के ईयररिंग भी आपके चेहरे पर सूट करेंगे।
अगर आपका चेहरा है अंडाकार
ऐसे चेहरे में माथे और जॉलाइन लगभग बराबर चौड़ाई के होते हैं साथ ही जॉ-लाइन पर थोड़ी गोलाई होती है। ऐसे चेहरे वाले लोग किसी भी तरह के ईयररिंग्स पहन सकते हैं। मगर स्टड, टीयरड्रॉप और हल्के ट्राईएंगुलर शेप इन पर ज्यादा फबेंगे।
गोल चेहरे के लिए
गोलाकार चेहरा जिसकी चौड़ाई और लंबाई बराबर हो साथ ही चिन के पास पहुंचकर पतला न हो, राउंड फेस कहलाता है। ऐसे चेहरे पर गोलाकार ईयररिंग्स बिलकुल सूट नहीं करते। आप लंबे, डैंग्लर्स और लटकने वाले ईयररिंग्स पहन सकती है।
ये भी पढ़े- गर्ल्स करें अपनी वॉर्डरोब में चेक्स को शामिल
अगर चौकोर है आपका चेहरा
अगर आपका लंबाई-चौड़ाई में बराबर है और चौकोर चिन है साथ ही जॉ-लाइन भी चौड़ी है तो आप चेहरे को सॉफ्ट लुक देने के लिए गोल किनारे वाले ईयररिंग्स कैरी करें। लंबे, अंडाकार और हूप ईयररिंग भी सूट करेंगे। राउंड स्टड भी ट्राई कर सकती हैं।
डायमंड आकार के चेहरे के लिए
डायमंड के आकार से मिलते चेहरे इस वर्ग में आते हैं। चीकबोन की तुलना में इनका माथा संकरा होता है। ऐसे चेहरे पर लंबे लटकने वाले ईयररिंग जंचते हैं। चौड़े शैंडिलियर भी इस तरह के चेहरे पर सूट करते हैं।
हार्ट-शेप के चेहरे के लिए
नुकीली चिन के साथ चौड़ा माथा और उसी अनुपात में जॉ-लाइन, काफी हद तक हार्ट के आकार जैसा चेहरा इस वर्ग में आता है। ऐसे चेहरे पर चौड़े बॉटम और टॉप पर संकरे, शैलेंडियर या लॉन्ग टीयरड्रॉप ईयररिंग्स सूट करते हैं।
Created On :   30 Sept 2017 10:48 AM IST