फैशन में एक बार फिर नॉट्स ने की वापसी
डिजिटल डेस्क। 90"s के दशक का फैशन स्टाइल नॉट्स एक बार फिर ट्रेंड में है, लेकिन अब इसे लाया गया है नए अंदाज के साथ। अगर आपको पसंद नहीं है नॉट्स बांधना, तो आप इसकी जगह रिबन का यूज कर सकती हैं क्योंकि अब आपको ड्रेस में रिबन का भी ऑप्शन मिलेगा। नॉट की जगह रिबन नॉट्स फैशन स्ट्रीट स्टाइल के तौर पर 90 के दशक में बहुत पॉपुलर था। गर्ल्स अपनी लूज फिट शर्ट को जींस के साथ पहने वक्त कमर की तरफ से नॉट बांध लेती थीं। यह स्ट्रीट ट्रेंड अब वापस आया है, जिसमें शर्ट के वेस्ट वाले हिस्से से रिबन निकाले गए हैं, ताकि उन्हें नॉट किया जा सके। यानी अब पहले की तरह आपको शर्ट को नीचे से बांधने की जरूरत नहीं।
स्लीव्स, बेल्ट और नेकलाइन में
नॉट सिर्फ शर्ट में ही नहीं, बल्कि स्लीव्स, बेल्ट और नेकलाइन में भी आ रहा है। फैंसी टॉप्स के साथ बैक में भी नॉट्स आ रहे हैं जो रेग्युलर टॉप से हटकर लुक देते हैं। इससे ड्रेस को थोड़ा वॉल्यूम भी मिलता है। डेनिम शर्ट के साथ भी नॉट का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है।
पैंट के साथ पहनें
यूं तो नॉटेड टॉप जींस और प्लाजो के साथ भी अच्छे लगते हैं, लेकिन हाफ पैंट और क्रॉप पैंट के साथ यह ग्लैमरस लुक देते हैं। बॉलिवुड दीवाज आलिया भट्ट, कृति सेनन और परिणीति इस स्टाइल में अक्सर नजर आती हैं। स्ट्रेट पैंट और सिगरेट पैंट्स के साथ भी इन्हें पहना जा सकता है। गिंगम स्टाइल ड्रेस में वेस्ट में अलग से नॉट बेल्ट डिजाइन किए जा रहे हैं, जो कि समर कलेक्शन में शामिल किए जा चुके हैं।
ऑफिस वेअर ड्रेस में भी
नॉट्स का सिंपल स्टाइल ऑफिस वेअर ड्रेसेस में भी नजर आ रहा है। कुछ ब्रांड्स ने ऑफिस वेअर ड्रेस में भी नॉट को पेश किया है। इसके अलावा फुटवेअर्स में भी नॉट्स का ट्रेंड देखा जा रहा है।
Created On :   28 April 2018 12:05 PM IST