पुरुष करते हैं जीन्स पहनते वक्त ऐसी गलतियां, जो बिगाड़ देती है उनका स्टाइल
डिजिटल डेस्क । आज के वक्त में कपड़ों लेकर लोग काफी सजग हैं। हर कोई अच्छे से अच्छे कपड़े पहनता है। कुछ ड्रेसेस में काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं, तो कम्फर्ट जोन में रहते हुए कपड़ों का चुनाव करते हैं। इन सब में डेनिस (जीन्स ) ऐसी ड्रेस है जो सबकी फेवरेट है। ये स्टाइलिश भी लगती है और सोबर भी। इसमें कई एक्सपेरिमेंट भी किए जा सकते है और इसे बेहद सादे तरीके से भी कैरी किया जा सकता है, लेकिन एक गलती है जो अक्सर ही लोग जीन्स पहनते वक्त करते है, खासकर पुरुष। आइए जानते है कि वो कौनसी गलतियां है जो पुरुष जीन्स पहनते वक्त करते हैं।
हर कोई अपनी फिटिंग की जींस पहनना चाहता है फिर चाहे महिला हो या पुरुष, लेकिन शरीर से मोटे पुरुषों को स्लिम फिट की जींस नहीं पहननी चाहिए। ऐसे पुरुषों को स्लिम फिट जींस पहनने से बचना चाहिए। स्लिम फिट जींस पहनने से वो आकर्षक नहीं दिखते।
पुरुषों की जींस लम्बी होने के चलते अक्सर जूते के ऊपर इकट्ठी हो जाती है जो देखने में बहुत बुरी लगती है। अगर आपकी जींस के साथ ऐसा होता है तो आपको उसकी लम्बाई कम करा लेनी चाहिए। ऐसा करने से जींस देखने में भी अच्छी लगेगी और उसकी फिटिंग भी अच्छी आएगी।
पुरुष हल्के और डार्क कलर की जींस के साथ भी बहुत गड़बड़ करते हैं।डार्क शेड की जींस को शाम या रात में पहनना चाहिए। हल्के शेड वाली जींस को दिन में पहनने से हमारा ड्रेसिंग सेंस काफी शानदार दिखता है, लेकिन पुरुष जींस के शेड को लेकर भी ऐसी गलतियां करते रहते हैं।
पुरुष क्रॉप जींस पहनते वक्त अक्सर उसकी लम्बाई के साथ गड़बड़ी करते हैं। क्रॉप जींस की लम्बाई या तो एंकल के बराबर होनी चाहिए या फिर उससे नीचे। पुरुषों की जींस की लम्बाई का खास ध्यान रखना चाहिए।
Created On :   15 May 2018 9:19 AM IST