पुरुष करते हैं जीन्स पहनते वक्त ऐसी गलतियां, जो बिगाड़ देती है उनका स्टाइल

fashion tips :Men make these kind of mistakes while wearing jeans
पुरुष करते हैं जीन्स पहनते वक्त ऐसी गलतियां, जो बिगाड़ देती है उनका स्टाइल
पुरुष करते हैं जीन्स पहनते वक्त ऐसी गलतियां, जो बिगाड़ देती है उनका स्टाइल

डिजिटल डेस्क । आज के वक्त में कपड़ों लेकर लोग काफी सजग हैं। हर कोई अच्छे से अच्छे कपड़े पहनता है। कुछ ड्रेसेस में काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं, तो कम्फर्ट जोन में रहते हुए कपड़ों का चुनाव करते हैं। इन सब में डेनिस (जीन्स ) ऐसी ड्रेस है जो सबकी फेवरेट है। ये स्टाइलिश भी लगती है और सोबर भी। इसमें कई एक्सपेरिमेंट भी किए जा सकते है और इसे बेहद सादे तरीके से भी कैरी किया जा सकता है, लेकिन एक गलती है जो अक्सर ही लोग जीन्स पहनते वक्त करते है, खासकर पुरुष। आइए जानते है कि वो कौनसी गलतियां है जो पुरुष जीन्स पहनते वक्त करते हैं।

Created On :   15 May 2018 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story