दुल्हन को ज्वैलरी चुनने में हो रही है दिक्कत तो जानिए क्या है इस सीजन में इन

fashion tips:know the latest bridal jewelry trend of this season
दुल्हन को ज्वैलरी चुनने में हो रही है दिक्कत तो जानिए क्या है इस सीजन में इन
दुल्हन को ज्वैलरी चुनने में हो रही है दिक्कत तो जानिए क्या है इस सीजन में इन


डिजिटल डेस्क । शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है और इस साल दुल्हन बनने वाली हर लड़की के मन में जद्दोजहद शुरू हो गई है। शादी, नया रिश्ता और नई फैमिली को लेकर कई सवाल मन में होंगे। इन सबके अलावा एक और जो बड़ी कशमकश दुल्हन के मन में होगी वो शायद ज्वैलरी को लेकर होगी।  आज के वक्त में आर्टिफिशियल ज्वैलरी में ढेर सारी वैराइटी देखने को मिलती हैं। ड्रेस और इवेंट के मुताबिक ज्वैलरी हैवी और लाइट दोनों रहती है। अगर आप ये तय नहीं कर पा रही हैं कि शादी के दिन आप क्या पहनें तो फिर आप लाइटवेट लहंगे के साथ सफेद हीरे जड़ा चोकर पहन सकती हैं और अगर आप सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो फिर सोने की टेम्पल ज्वैलरी पहन सकती हैं। आइए जानते हैं कि आप और कौनसी ज्वैलरी है जो ट्राइ कर सकती हैं। 

 

चोकर्स आजकल बेहद चलन में हैं, जो लहंगा चोली हो या पारंपरिक साड़ी हर तरह के पारंपरिक परिधानों पर जंचते हैं। सफेद हीरों से जड़ा सुंदर चोकर या रूबी या नीलम जड़ा दो-तीन लड़ी वाला चोकर आपके लाइटवेट-लंहगे के साथ आपको बेहद खूबसूरत लुक देगा। 

 

 

आप चाहें तो अनकट पोल्की और मोती वाली चांदबाली पहन सकती हैं, ये हर किसी पर अच्छे लगते हैं और पारंपरिक परिधानों, चाहे पलाजो सूट हो या अनारकली सूट हो इनके साथ पहनने से आपकी खूबसूरती में और चार-चांद लग जाएंगे।

 

 

सफेद हीरे जड़े व्हाइट गोल्ड या प्लेटिनम के टेनिस ब्रेसलेट वेस्टर्न गाउन के साथ पहनने पर आपको बेहद आकर्षक लुक देंगे। पीले सोने या व्हाइट गोल्ड में रंग-बिरंगे रत्न जड़े कंगन या ब्रेसलेट शादी के मौके पर पारंपरिक परिधानों के साथ पहनने पर बेहद अच्छे लगेंगे। सोने के महीन तार के काम वाले ब्रेसलेट या कंगन भी इस अवसर पर पहने जा सकते हैं। 

 

 

टेम्पल ज्वैलरी में देवी-देवताओं की खूबसूरत आकृतियां बनी होती है। इस तरह के आभूषण जैसे माथा पट्टी, कमर बंद और कानफूल बेहद लोकप्रिय है और भारत के हर हिस्से में दुल्हनों द्वारा पसंद किए जाते हैं। पारंपरिक सिल्क साड़ी के साथ पीले सोने से बनी टेम्पल ज्यूलरी पहनें। ये आपको शाही लुक देगा। 

 

 

हीरे के साथ मोती लगे आभूषण दुल्हन को एक अलग ही आकर्षक, खूबसूरत लुक देते हैं। मोती का ज्यूलरी सेट चुनें या फिर हीरे, सोने के आभूषण के साथ या अन्य रत्नों के साथ मोती के काम वाले आभूषण पहनें। 

 

 

किसी भी तरह के ब्राइडल परिधान के साथ हीरे के आभूषण अच्छे लगते हैं। हीरे के चोकर इस अवसर के लिए उपयुक्त हैं और आभूषण में ट्रेंडी लुक लाने के लिए आप चाहे तो रंगीन पत्थर जड़े आभूषण भी पहन सकती हैं।

Created On :   28 Jan 2018 9:00 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story