Legging पहनने वाली महिलाओं के लिए कुछ खास टिप्स

Few style tips for women how to wear leggings in a right way
Legging पहनने वाली महिलाओं के लिए कुछ खास टिप्स
Legging पहनने वाली महिलाओं के लिए कुछ खास टिप्स

डिजिटल डेस्क। लड़कियों का फैशन ट्रेंड अक्सर चेंज होता रहता है, लेकिन बात जब कंफर्ट की आती है तो नो एनी डाउट की डेनिम का नंबर सबसे पहले आता है, लेकिन इन दिनों डेनिम के साथ-साथ लेगिंग्स भी गर्ल्स और लेडीज के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है। कुर्ती के साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी बड़ी संख्या में लड़कियां लेगिंग पहनना पसंद कर रही हैं। वैसे तो लेगिंग पहनने में बेहद आरामदेह होता है लेकिन इन्हें पहनने के कुछ रूल्स होते हैं, अगर आप लेगिंग पहनते वक्त इनको फॉलो करेंगी तो आपको लेगिंग पहनते वक्त फैशन से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी।

 

Created On :   4 March 2019 4:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story