Legging पहनने वाली महिलाओं के लिए कुछ खास टिप्स
डिजिटल डेस्क। लड़कियों का फैशन ट्रेंड अक्सर चेंज होता रहता है, लेकिन बात जब कंफर्ट की आती है तो नो एनी डाउट की डेनिम का नंबर सबसे पहले आता है, लेकिन इन दिनों डेनिम के साथ-साथ लेगिंग्स भी गर्ल्स और लेडीज के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है। कुर्ती के साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी बड़ी संख्या में लड़कियां लेगिंग पहनना पसंद कर रही हैं। वैसे तो लेगिंग पहनने में बेहद आरामदेह होता है लेकिन इन्हें पहनने के कुछ रूल्स होते हैं, अगर आप लेगिंग पहनते वक्त इनको फॉलो करेंगी तो आपको लेगिंग पहनते वक्त फैशन से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी।
आपकी लेगिंग भले ही ब्लैक या किसी न्यूट्रल कलर की हो लेकिन उसे ब्राइट कलर के टॉप के साथ बिलकुल भी न पहने और ऐसा इसलिए क्योंकि ब्राइट कलर के साथ लेगिंग पहनने से आपका लुक मिसमैच लगेगा। साथ ही बॉडी हगिंग टॉप पहनने से परहेज करें। लेगिंग के साथ हमेशा लूज टॉप पहनना ही सही रहता है।
आपकी लेगिंग, चूड़ीदार की तरह नहीं दिखनी चाहिए। लिहाजा अगर आप ऐसी लेगिंग पहनती हैं जो ऐंकल यानी टखने के पास आकर इकट्ठा हो रही है और चुन्नट बना रही है तो वह देखने में अजीब लगेगा। लिहाजा ऐसी लेगिंग खरीदें जिसकी लेंथ आपके पैरों के हिसाब से एकदम सटीक हो।
क्योंकि, लेगिंग्स स्किन से चिपक जाती है लिहाजा अगर आप ऐसी पैंटी या अंडरवेअर पहनेंगी जिसकी हेमलाइन लेगिंग के ऊपर से नजर आ रही हो तो इससे न सिर्फ असहज महसूस करेंगी बल्कि यह देखने में भी बेहद अजीब लगेगा और आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा।
क्रॉप टॉप के साथ कभी भी न पहने लेगिंग्स ये देखने में कतई अच्छी नहीं लगती, ऐसा इसलिए क्योंकि लेगिंग्स काफी सॉफ्ट मटीरियल की बनी रहती है, ये आपकी स्किन से चिपक जाती है। क्रॉप टॉप पर लेगिंग्स पहने से आपके कर्व्स जरुरत से ज्यादा दिख सकते हैं तो आपको पंसद नहीं आएगा।
Created On :   4 March 2019 4:47 PM IST