इन घरेलू नुस्खों से करें चेहरे के खुले पोर्श को बंद

इन घरेलू नुस्खों से करें चेहरे के खुले पोर्श को बंद
हाईलाइट
  • ओपन पोर्स से हो जाती है स्किन खुरदरी
  • चेहरे की सुंदरता कम करते हैं पोर्स
  • पोर्स की वजह से त्वचा खो देती है अपना लचीलापन
  • पोर्स के कारण त्वचा में धूल मिट्टी सरलता से चली जाती है

डिजिटल डेस्क। आपका चेहरा भले ही बहुत खूबसूरत हो, लेकिन फेस पर रोमछिद्र हो जिन्हें पोर्श भी कहते हैं। तो ऐसे में सारी खूबसूरती फिकी नजर आती है। कई लोंगो को ये समस्या कम होती है, तो कई लोंगो को बहुत ज्यादा और इस वजह से त्वचा अपना लचीलापन खो देती है, इससे स्किन खुरदरी हो जाती है। ऐसे में इन ओपन पोर्श के कारण त्वचा में धूल मिट्टी सरलता से चली जाती है। जिसके चलते पिंपल्स, चेहरे पर लालपन, रैशेज आदि की प्रोब्लम होने लगती हैं।

जाने कैसे होते हैं रोमछिद्र-
हमारी त्वचा को सांस लेने के लिए ऑक्सिजन की जरुरत होती है, जिसके लिए स्किन में बहुत बारीक रोमछिद्र होते हैं। लेकिन जब ये छिद्र बड़े हो जाते हैं, तो बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते। इससे स्किन और अधिक ऑयली हो जाती है। त्वचा में पाल्यूशन के कारण गंदगी आसानी से चली जाती है। और यही कारण है, जो कि चेहरे पर मुहांसे, दाग धब्बे पिंपल्स इत्यादि की समस्याएं होने लगती हैं। किन कारणों से बड़े होते हैं पोर्श ऐसे कई कारण हैं जिनसे ये पोर्श खुलते हैं, साथ ही बड़े होने लगते हैं जैसे-

1. सही तरीके से चेहरे त्वचा की साफ-सफाई ना करना। स्किन की सफाई का खास ख्याल रखें हमेसा, क्योंकि ये एक बड़ा कारण है पोर्श खुलने का।
2. दूसरा कारण हैं सही डाइट ना लेना। लोग बिना जाने कुछ भी खाते चले जाते हैं। जैसे- ऑयली फूड, अधिक मात्रा में मसाले वाला खाना खाना आदि।
3. जब आप फेशियल कराते हैं, तो कई बार गलत तरीके से मसाज होने की वजह से भी त्वचा के पोर्श खुल जाते हैं। 
4. आप इन पोर्श को छिपाने के लिए कई बार भिन्न-भिन्न प्रकार के क्रीम, फाऊडेंशन लगाते हैं। लेकिन ये सिर्फ कुछ टाइम के लिए रहने वाला टेम्पररी उपाए है। ये बस ऊपरी लेयर सेट करते हैं। तो आईए बताते हैं आपको कुछ घरेलू नूस्खें जिनसे आप घर बैठे अपने स्किन ओपन पोर्श को ठीक कर सकते हैं।

ओपन पोर्श को ठीक करने के घरेलू नूस्खें 

1.मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी वैसे भी चेहरे के लिए अच्छी होती है। और नेचुरल होने की वजह से इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। 1 च्म्मच मिट्टी में आवश्कतानुसार गुलाबजल मिलाएं, और चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट में सूखने पर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इसको नियम से लगाने से आपके ओपन पोर्श बंद हो जाते हैं। साथ ही त्वचा की रंगत भी निखरती है।
2. पपीता- पपीता स्किन टोन, और रोमछिद्र को को क्लोज करने का काम करता है। तो पपीते को अच्छे से मेस करे फेस लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ये उपाए रोज अपनाएं। इससे पोर्श जल्दी कम होने लगते हैं।
3. एप्पल साइड विनेगर- एप्पल साइड विनेगर में थोंडा से पानी मिलांए और कॉटन-रुई से चेहरे पर लगाएं। इससे फेस का ग्लो भी बड़ता है। दिन में 2 बार इसको जरुर लगाएं। 
4. एलोवेरा- चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाकर हल्के हाथों से थोंडी देर तक मसाज करें। ये आपके फेस को मॉश्चराइज कर ओपन पोर्श को भरने का काम करता है।
5. बेसन- चेहरे पर बेसन लगाने से स्किन टाइट होती है। जिससे रोमछिद्र भरते हैं। बेसन में हल्दी, दही, ऑलिव ऑयल मिलाएं और फेस पर लगाएं, सूखने पर ठंडे पानी से फेस वोस करलें।
6. चेहरे की नियमित तौर से सफाई करते रहें- त्वचा की सफाई रोज करें। इससे चेहरे पर एक्ट्रा ऑयल, धूल मिट्टी नहीं जम पाती। और पोर्श के ओपन होने की या पिंपल्स होने की समस्या भी नहीं होती। दिन में 2 से 3 बार चेहरा गुनगुने पानी से जरुर धोएं। 

 

 

Created On :   28 Nov 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story