हेल्दी बालों के लिए बाजार से खरीद रहे हैं प्रॉडक्ट्स, तो इस कंपनी पर करें भरोसा

For healthy hair trust on maricos nihar, parashchute and livon
हेल्दी बालों के लिए बाजार से खरीद रहे हैं प्रॉडक्ट्स, तो इस कंपनी पर करें भरोसा
हेल्दी बालों के लिए बाजार से खरीद रहे हैं प्रॉडक्ट्स, तो इस कंपनी पर करें भरोसा


डिजिटल डेस्क । भारत में खूबसूरत महिलाओं की पहचान के वैसे तो कई मायने हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खूबसूरत उन महिलाओं को समझा जाता है जिनके बाल लंबे, घने, काले और खूबसरत होते हैं। खूबसूरत बाल किसी भी लड़की या महिला में सुंदरता के दूसरे ऐब छुपा लेते हैं। दरअसल स्वस्थ्य और सुंदर बालों का आंकलन खूबसूरती के साथ-साथ अच्छी किस्मत से भी किया जाता है। ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक बाल जितने खूबसूरत होते है उतनी किस्मतवाली वो कन्या होती।

अच्छे बालों वाली महिलाओं के पास पैसा और मान-सम्मान दोनों होता है। इसलिए भारतीय महिलाएं अपने बालों का खास ध्यान रखती हैं और इसके लिए कई घरेलू उपायों के साथ-साथ कई प्रॉडक्टस का भी इसतेमाल करतीं हैं। साथ ही इंस्टेंट चमक के लिए भी कई प्रॉडक्ट्स मार्केट में अवेलेबल हैं। जिनका इस्तेमाल आज के वक्त काफी बढ़ा गया है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रॉडक्ट्स के बारे में बताएंगे जो आपके बालों का ध्यान नेच्युरल तरीके से रखते हैं और आपको स्वस्थ, सुंदर ,घने, काले और खूबसर बाल पाने में मदद करते हैं।

आपने निहार और पैराशूट हेयर ऑयल के कई एजवर्टाइजमेंट टीवी पर देखें होंगे। ये हेयर ऑयल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले ऑयल है। निहार में आपको कई ऑयल की वैराइटी मिल जाएगी। जो बालों की कई समस्याओं और हर मौसम में इस्तेमाल किए जाते हैं।

निहार और पैराशूट ये दोनों प्रॉडक्ट्स रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं (एफएमसीजी) की प्रमुख कंपनी मैरिको कंपनी के हैं। मैरिको कंपनी का फोकस नेच्युरल चीजों पर रहता है। कंपनी निहार और पैराशूट के जरिए नेच्युरल हेयर ऑयल कस्टमर्स को पहुंचा रही है। सबसे पहले जान लेते हैं निहार और पैराशूट के वो हेयर ऑयल्स के बारे में जो आपको बालों की कई तरह की समस्या से निजात दिलाते हैं।  

 

निहार का सरसों तेल-

सरसों का तेल सर्दियों में काफी इस्तेमाल किया जाता है। इससे बाल को मजबूती मिलती है। डेंड्रफ की समस्या दूर होती है और बाल घने और काले होते है। बाजार में वैसे तो कई तरह के सरसों के तेल मिलते हैं , लेकिन निहार सरसों तेल किसी भी अन्य सरसों तेल से ज्यादा पसंद किया। इसका कारण है कि ये विशेष बालों के लिए बनाया गया हैं। बाकी अन्य सरसों के तेल बालों के साथ-साथ खाने के लिहाज से तैयार किए जाते है, जिससे बालों पर बुरा असर पड़ता है।

 

निहार शांति आंवला-

आंवला बालों के लिए बेस्ट होता है। आंवला के तेल से बालों में मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। इससे रूसी भी हट जाती है। इतना ही नहीं आंवला के तेल से बालों को मसाज करने से बालों का विकास भी काफी तेजी से होने लगता हैं। भूरे होने से बालों को रोकता है आंवला में विटामिन सी और एंटीऑसिडेंट होते हैं जिससे बालों के रंग को गहरा बनाता है और भूरे या हल्के रंग के बालों का काला और चमकदार बनता हैं।

दो मुंहे बालों को रोकता हैं आंवले के हेयर पैक को रोजाना इस्तेमाल करने से और आंवला के तेल से मसाज करने से दो मुंहे बालों की समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता हैं। ये दो मुंहे बालों पर रामबाण की तरह काम करता हैं। आगर आप आंवला आयल खरीद रहे हैं तो निहार शांति आंवला इसके लिए बेस्ट है।

 

निहार फ्रूट ऑयल्स

बालों की डीप कंडीशनिंग और जरूरी नरिशमेंट्स के लिए आप कई बार फ्रूट पैक्स का इस्तेमाल करते होंगे,लेकिन फ्रूट पैक लगाने में टाइम की जरूरत होती है। जो आज के वक्त में शायद किसी के पास नहीं होगा। इसलिए मैरिको कंपनी ने निहार फ्रूट ऑयल्स की रेंज निकाली है। ये आपके बालों की नेच्युरल फ्रूट ऑयल कंडीशनिंग देती हैं और बालों को खूबसूरत चमकदार बनाती है।

 

नारियल तेल 

नारियल तेल बालों को काला, स्वस्थ्य और सुंदर बनाता है। साथ ही ये त्वचा के रोगों और अन्य समस्याओं के लिए लाभदायक है। इसलिए इसे बॉडी मसाज में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। जब हम नारियल तेल की बात करते हैं तो पैराशूट का नाम सबसे पहले जहन में आता है। आपको हर घर में पैराशूट का कोकोनट ऑयल मिल जाएगा। ज्यादातर लोग इसे गर्मियों में लगाते हैं, लेकिन जो इसे सर्दियों में भी लगाना पसंद करते हैं। उनके लिए मैरिको कंपनी ने पैराशूट का एडवांस कोकोनट ऑयल निकाला हैं। जो सर्दियों में गर्म तेल की तरह काम करता है और मात्र 20 मिनट की मसाज से आपको इफेक्टिव रिजल्ट देता है। 

 

 

बालों में इंस्टेंट चमक और जल्द सुलझाने के लिए लिवॉन बेस्ट

अक्सर आफिस या कॉलेज के लिए आप सुबह-सुबह जल्दी निकलती हैं और बालों को सुलझाने में टाइम वेस्ट नहीं करना चाहती हैं, तो आपके लिए लिवॉन बेस्ट प्रॉडक्ट है। इसे आप हल्के गिले-सूखे बालों में लगा लिजिए और कंघा कर लिए आपके बाल बेहद आसानी से सुलझ जाएगे। लिवॉन को आप पार्टी में जाने के लिए नेच्युरल शाइनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बालों लंबे वक्त के लिए चमक मिलेगी और आपको पार्लर का महंगा खर्च उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  लिवान की तरह कई प्रॉडक्ट मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन सस्ता और नो हार्म की वजह से ये काफी पसंद किया जाता है। लिवॉन प्रॉडक्ट इंस्टेंट चमक के लिए सबसे बेहतर माना गया है। इसे अन्य किसी भी महंगी कंपनी से ज्यादा ये लिवॉन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। 
 

Created On :   30 Jan 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story