बच्चों की करना है सही परवरिश तो कभी न कहें ये बातें

For right upbringing of Children,parents never say these things
बच्चों की करना है सही परवरिश तो कभी न कहें ये बातें
बच्चों की करना है सही परवरिश तो कभी न कहें ये बातें


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों की परवरिश आसान नहीं होती। खासतौर से अगर मां और बाप दोनों ही कामकाजी हैं तो चुनौती और भी बढ़ जाती है। बच्चों को अनुशासित रखने के लिए या सुधारने के लिए हम कई बार उनसे ऐसी बात कह बैठते हैं, जो उनके कोमल मन पर नकारात्मक छाप छोड़ जाती है। वो सुधरने की बजाय डरने लगते हैं। उनके दिमाग में वो बातें बैठ जाती हैं। ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चों में पर्सनैलिटी डेवेलपमेंट के इश्यू आ सकते हैं। ऐसे में ये जान लेना और भी जरूरी हो जाता है कि बच्चों से क्या न कहा जाए।

Created On :   22 Jun 2018 9:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story