Friendship Day: दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज
डिजिटल डेस्क ।अगस्त का पहला संडे Friendship Day के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने नए पुराने दोस्तों से मिलते है बात करते हैं। अगर आप अपने दोस्तों से दूर हैं और उनसे मिलना, बात करना नहीं हो पाता है तो आप कुछ खास मैसेज भेज कर अपनी दोस्ती को और भी गहरा कर सकते हैं। SMS के अलावा आप GIF भी अपने दोस्तों को भेज सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते कुछ स्पेशल शेरों-शायरी और मैसेज के बारे में...
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएं
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके
दोस्ती करो तो धोखा मत देना
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो की जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है
मेरे दोस्तों के ह्रदय में,
मुझे उम्रकैद मिले..
थक जायें सारे वकील
फिर भी जमानत ना मिले!
Created On :   5 Aug 2018 10:07 AM IST