अब दिमाग करेगा आपके सिंगिंग टैलेंट की जांच, जानें कैसे ?
डिजिटल डेस्क । बच्चे का जन्म होते ही उसके फ्यूचर को लेकर प्लान बनाने लगते हैं कि बड़ा होकर वो क्या बनेगा। वहीं कुछ बच्चे के उपर बी छोड़ देते हैं कि उसे क्या बनना है वहीं तय करेगा। बदलते वक्त के साथ बहुच कुछ बदला है और अब लोग डॉक्टर, इंजीनियर और टीचर के अलावा एक्टर, सिंगर, आर्टिस्ट जैसे करियर ऑप्शन ढूंढने लगे हैं। कई लोग अपनी अच्छी आवाज के चलते सिंगर बनने का सपना बचपन से देखने लगते हैं, लेकिन बड़े होकर रिजेक्शन झलने पड़ते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक ढूंढ ली है जो आपको पहले ही बता देगी कि आप सिंगर बन सकते हैं या नहीं।
ऐसे काम करता है दिमाग
अब आपके दिमाग से ये आसानी से पता लग जाएगा कि आप म्यूजिक को लेकर कितना पैशेनेट हैं। आपका दिमाग बता देगा कि आगे चलकर आप म्यूजिक में करियर बनाने लायक हैं या नहीं। फिनलैंड की अर्हुस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने "फंक्शनल मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग" यानि fMRI तकनीक के इस्तेमाल से 18 संगीतकार और 18 आम लोगों की मस्तिष्क गतिविधियों की तस्वीरें लीं। ये तस्वीरें तब ली गईं तब दोनों तरह के लोग अलग-अलग किस्म के संगीत सुन रहे थे।
इन तस्वीरों में देखा गया कि मस्तिष्क इस बात का पूर्वानुमान लगा सकता है कि कौन से शख्स म्यूजिक को लेकर ज्यादा टैलेंटेड है। यह पता लगा दिमाग के बाएं भाग के आगे और पिछले हिस्सों की तस्वीरों से। वैज्ञानिकों ने इन दो तरह के लोगों को अलग-अलग लय, ताल और सरगम के संगीत सुनाए। इस दौरान ली गईं तस्वीरों से सामने आया कि संगीतकार और गैर संगीतकार, दोनों तरह के लोगों का दिमाग एकदम विपरीत ढंग से काम करता है।
23 बच्चों की गई रिसर्च
वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तकनीक की मदद से ये अनुमान लगाना कि गाने सुनने वाला शख्स म्यूजिशन बना सकता है या नहीं, इस बात के सच होने की संभावना 77 प्रतिशत तक होती है। ऐसा पहली बार नहीं है कि वैज्ञानिकों को दिमाग के भीतर से इतने विचित्र नतीजे मिले हों। इससे पहले 2016 में रिसर्चरों ने 23 बच्चों के दिमाग पर अध्ययन करने के बाद कहा था कि सिर्फ 9 महीने की ट्रेनिंग के बाद उनका दिमाग ज्यादा पावरफुल बन गया था।
Created On :   26 Jan 2018 1:18 PM IST