नवरात्रि में खुद को सेलेब्स की तरह सजाएं, पहनें उनकी पसंदीदा साड़ियां
डिजिटल डेस्क । नवरात्रि की धूम बाजारों में भी आसानी से देख सकते हैं। यह त्योहार महिलाओं के लिए खास मायने रखता है। फास्ट, पूजा-पाठ के साथ भक्त मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए गरबा भी खेलते हैं और दुर्गा पूजा का आनंद लेते हैं। ऐसे में महिलाएं ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर लेटेस्ट फैशन फॉलो करती हैं। इन नाइट्स में ट्रेडिशन और फैशन का ऐसा संगम मिलता है कि देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं। ठीक इसी तरह दुर्गा पूजा में भी फैशन के कई रंग देख सकते हैं। दुर्गा पूजा नवरात्रि के पांचवे दिन से शुरू होती है और आखिरी दिन तक जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट की जाती है। दुर्गा पूजा में महिलाएं खूबसूरत साड़ियों में नजर आती हैं। अगर आप इस बार दुर्गा पूजा में अलग दिखना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह की साड़ी पहनें तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की वो साड़ियां जिन्हें आप जरूर ट्राई कर सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा को कई बार असम साड़ी में स्पॉट किया गया हैं। दरअसल वो असम टूरिज्म को प्रमोट करती हैं। इसलिए कई फंक्शन में उन्हें असम की ट्रेडिनल सारी में देखा गया हैं। पार्टीज में असम सारी काफी एलीगेंट और ट्रेडिशनल लगती हैं।
अगर आप दिन में लाइट साड़ी पहनना चाहती है तो आपके लिए कंगना की शिफॉन सारी सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। आप चाहे तो इस सारी में हैवी ज्वैलरी कैरी कर, खुद को हैवी लुक दे सकती हैं।
अनुष्का शर्मा ने अपने रिसेप्शन में बनारसी साड़ी पहनी थी और दिपीका को भी कई बार बनारसी साड़ी में स्पॉट किया गया है। बनारसी साड़ी किसी रानी की तरह लुक देती है। इसे कैरी करना जरा मुश्किल लगता है, लेकिन इसे ठीक से पहना जाए तो इसका कोई मुकाबला नहीं हैं।
यूं तो अभिनेत्री रेखा की कांजीवरम साड़ियां कॉमन लगती है, लेकिन अगर आप उनकी तरह अलग-अलग लुक में साड़ी पहनेंगी तो कांजीवरम साड़ियों का कोई जवाब नहीं हैं। ये साड़ियां हर कलर में मिल जाएंगी और लाइट-हैवी दोनों लुक के लिए कांजीवरम साड़ी बेस्ट हैं।
Created On :   12 Oct 2018 9:59 AM IST