घर को क्राफ्ट और आर्टिसन टेक्सचर से दें नया लुक
डिजिटल डेस्क । कई लोगों को अपने घर का इंटीरियर मौसम के मुताबिक रखना पसंद होता हैं। ऐसे लोग मौसम के हिसाब से कर्टन, चादरें, कुशन्स और प्लांट्स की मदद से घर को सजाते हैं। अब जब स्प्रिंग सीजन शुरू हो गया है, तो कई लोगों मौसम के मुताबिक अपना रूटीन थोड़ा बदल लिया है और घर का इंटीरियर भी बदलने की तैयारी कर ली है। अगर आप हर मौसम में घर का इंटीरियर चेंज नहीं करना चाहते हैं, तो आप स्प्रिंग सीजन में घर के इंटीरियर में थोड़ा-बहुत बदलाव करें। स्प्रिंग सीजन के मुताबिक किया गया इंटीरियर आपको समर और मॉनसून में भी काफी काम आएगा। आज हम आपको स्प्रिंग सीजन के मुताबिक घर में चेंजस करने के कुछ आसान से टिप्स देंगे। इसमें आपको बड़े-बड़े चेंजस ना करते हुए छोटे-छोटे चेंजस करने हैं। सबसे पहले तो आप ये जान लें कि घरों के इंटीरियर के लिए लेटेस्ट ट्रेंड में क्या इन हैं।
आर्टिसन टेक्सचर काफी लोकप्रिय हो रहा है और स्प्रिंग इंटीरियर मेकओवर में ये ट्रेंड में है। इस इंटीरियर को करवाने के लिए बेड, टी टेबल, डाइनिंग टेबल और गार्डन टेबल सेट को बेंत का मनवाया जा सकता है। इसके अलावा फर्नीचर को मैच करता बेंत का लैंप, लाइट केस, बुने हुए कुशन, पर्दे और शीट्स को शामिल किया जा रहा है। इस तरह का इंटीरियर छोटे से लेकर बड़े घरों तक में किया जा रहा है।
आर्टिसन टेक्सचर क्राफ्ट के जरिए पाया जा सकता है। इंटीरियर डिजाइनर हिना अबरोल के मुताबिक क्राफ्ट वर्क से तैयार सजावटी समान, फर्नीचर व पार्टिशन से घरों का इंटीरियर करने से घरों के लुक में बदलाव किया जा सकता है। अब वह टाइम नहीं रहा जब गॉडी या बेहद चमक-दमक वाली चीजों से घरों को सजाया जाए। अब लोग प्रकृति के करीब जा रहे हैं।
क्राफ्ट वर्क को लेकर इंटीरियर के क्षेत्र में काफी काम चल रहा है। लोगों को यह चीजों काफी पसंद आ रही हैं। इसकी बनावट और खूबसूरती सुकून का अहसास करवाती है। इस वर्क की डिमांड इंटरनेशनल मार्केट में भी बढ़ी है। यहां पर लोग घरों ही नहीं आफिसों में भी क्राफ्ट या आर्टिसन टेक्सचर देते हुए इंटीरियर करवा रहे हैं।
इंटीरियर को क्राफ्ट टच देने के लिए ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं होती। बस कुछ फर्नीचर, फ्रेम्स और लाइटनिंग सिस्टम को बदलवाने मात्र से घर में आर्टिस्टिक लुक आ जाता है। इसलिए इसे करवाने में बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आता।
इस वक्त लोग हैंडी क्राफ्ट काफी पसंद कर रहे हैं। बेंत से लेकर बांस तक के बने कलात्मक फर्नीचर, ब्लाइंड्स व झूलों आदि से घरों को खूबसूरत लुक दिया जा रहा है। नेचुरल और हैंडमेड चीजों से घरों को सजाने का जो ट्रेंड चला है, उसमें हैंडमेड आर्टिकल्स का बाजार भी बढ़ गया है। आप इनमें से कुछ चीजें अपने घर में एड जरूर करें।
Created On :   29 Jan 2018 9:14 AM IST