घर को  क्राफ्ट और आर्टिसन टेक्सचर से दें नया लुक

Give a new look to your home with Craft and Artisan Textures
घर को  क्राफ्ट और आर्टिसन टेक्सचर से दें नया लुक
घर को  क्राफ्ट और आर्टिसन टेक्सचर से दें नया लुक


डिजिटल डेस्क । कई लोगों को अपने घर का इंटीरियर मौसम के मुताबिक रखना पसंद होता हैं। ऐसे लोग मौसम के हिसाब से कर्टन, चादरें, कुशन्स और प्लांट्स की मदद से घर को सजाते हैं। अब जब स्प्रिंग सीजन शुरू हो गया है, तो कई लोगों मौसम के मुताबिक अपना रूटीन थोड़ा बदल लिया है और घर का इंटीरियर भी बदलने की तैयारी कर ली है। अगर आप हर मौसम में घर का इंटीरियर चेंज नहीं करना चाहते हैं, तो आप स्प्रिंग सीजन में घर के इंटीरियर में थोड़ा-बहुत बदलाव करें। स्प्रिंग सीजन के मुताबिक किया गया इंटीरियर आपको समर और मॉनसून में भी काफी काम आएगा। आज हम आपको स्प्रिंग सीजन के मुताबिक घर में चेंजस करने के कुछ आसान से टिप्स देंगे। इसमें आपको बड़े-बड़े चेंजस ना करते हुए छोटे-छोटे चेंजस करने हैं। सबसे पहले तो आप ये जान लें कि घरों के इंटीरियर के लिए लेटेस्ट ट्रेंड में क्या इन हैं। 

 

Created On :   29 Jan 2018 9:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story