दिवाली पर अपनों को दें ये खास गिफ्ट्स

Give these special gifts to your near once on this Diwali
दिवाली पर अपनों को दें ये खास गिफ्ट्स
दिवाली पर अपनों को दें ये खास गिफ्ट्स

डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिवाली आने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। सभी के घरों में दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। आपक घरों में भी सफाई, शॉपिंग, मिठाई बनाना और भी बहुत कुछ जो घर की महिलाएं इस दिवाली करना चाहती हैं, वो सभी काम अब लगभग पूरे होने की कगार पर होंगे। दिवाली का मौका ही कुछ ऐसा होता कि घर का हर सदस्य पूरी तरह से इस त्यौहार में पूरे मन से हाथ बंटाता है। इस त्यौहार की बसे बड़ी खासियत होती है रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को गिफ्टस देना। हर कोई साल के इस खास मौके पर अपनों को गिफ्ट्स देकर उन्हें खुश कर देना चाहता है, लेकिन समय के साथ-साथ इन उपहारों में बदलाव आया है। इस दिवाली आप भी यही सोच रहे हैं कि अपनों को क्या उपहार दि‍या जाए, जो उन्हें पसंद आए। आइए जानते हैं वो 8 गिफ्ट्स जो आपके करीबियों को और करीब लाएंगे। 

 

 

Created On :   13 Oct 2017 11:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story