हेयर कलर से दें खुद को नया लुक, पढ़िए और आजमाइए

Tip For How to Color Your Hair at Home Like a Professional
हेयर कलर से दें खुद को नया लुक, पढ़िए और आजमाइए
हेयर कलर से दें खुद को नया लुक, पढ़िए और आजमाइए

डिजिटल डेस्क,भोपाल। लोग खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए कई जतन करते हैं, लेकिन सबस ज्यादा अगर कोई आपको स्टाइलिश लुक देता है तो वो है हेयर्स के साथ एक्सपेरिमेंट। आपने बालों के साथ कई तरह से खुद को नया लुक दे सकते हैं, जैसे नया हेयर कट ट्राय कर के, बालों को कर्ल या स्ट्रेट करवा कर। बालों के साथ जो सबसे अच्छा एक्सपेरिमेंट होता है कलर करना। ये ना केवल लंबे वक्त तक टिकता है बल्कि आपकी पर्सनैलिटी ही पलट कर रख देता है। आजकल हेयर कलर काफी फैशन में भी है। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हो या कोई आम लड़की आजकल हर कोई अपने बालों को कलर करना पसंद करता हैं, लेकिन जब बालो को किसी सुन्दर कलर से रंगने की बात आती है तो कई लोगों को पता ही नहीं होता है कि उन्हें अपने बालों के लिए किस तरह के रंगों का चुनाव करना चाहिए। आइए आपकी इस समस्या हल निकालते हैं और आपको बताते हैं कि आपको हेयर कलर का चुनाव कैसे करना चाहिए और कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

Created On :   12 Oct 2017 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story