16 किलो सोने के आभूषण पहने कांवड़ यात्रा में शामिल हुए गोल्डन बाबा

Golden Baba joins Kannud, wearing 16 kg gold ornaments
16 किलो सोने के आभूषण पहने कांवड़ यात्रा में शामिल हुए गोल्डन बाबा
16 किलो सोने के आभूषण पहने कांवड़ यात्रा में शामिल हुए गोल्डन बाबा
हाईलाइट
  • वह पिछले 26 सालों से कांवड़ यात्रा कर रहे हैं और अपने शरीर पर कई किलो सोने के आभूषण पहने रहते हैं
  • सुधीर मक्कड़
  • जिन्हें अब गोल्डन बाबा के नाम से जाना जाता है
  • वह यहां चल रही कांवड़ यात्रा में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं
मेरठ, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सुधीर मक्कड़, जिन्हें अब गोल्डन बाबा के नाम से जाना जाता है, वह यहां चल रही कांवड़ यात्रा में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

वह पिछले 26 सालों से कांवड़ यात्रा कर रहे हैं और अपने शरीर पर कई किलो सोने के आभूषण पहने रहते हैं। इस बार उन्होंने जो आभूषण पहने हैं उनका वजन 16 किलोग्राम से भी अधिक है।

उन्होंने कहा, मैं पिछले 26 सालों से कांवड़ यात्रा में भाग ले रहा हूं और पिछले साल तक मैं 26 किलो सोना पहनता था, लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते मैंने इसे अब कम कर दिया है।

गोल्डन बाबा ने आगे कहा, शुरुआती दिनों में मैं 2-3 ग्राम के सोने के गहने पहनता था, लेकिन आज मैं कई किलो सोने के आभूषण पहनता हूं। इन गहनों के लिए मैंने कभी भी किसी से कोई योगदान या ऋण नहीं मांगा और इन्हें खरीदने के लिए मैंने अपने पैसे खर्च किए हैं।

इन गहनों में कई चेन, देवी-देवताओं के लॉकेट, अंगूठी और ब्रेसलेट शामिल हैं।

गोल्डन बाबा का अपना एक समूह है जिसमें 250-300 लोग शामिल हैं और उनकी कांवड़ यात्रा के दौरान भोजन, पानी और एम्बुलेंस जैसी बुनियादी सुविधाएं हमेशा उपलब्ध रहती हैं।

--आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 4:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story