दूल्हे को शादी की शेरवानी खरीदते वक्त रखना चाहिए इन बातों का ध्यान

groom should take care of these things when a buying wedding Outfit
दूल्हे को शादी की शेरवानी खरीदते वक्त रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
दूल्हे को शादी की शेरवानी खरीदते वक्त रखना चाहिए इन बातों का ध्यान

 

डिजिटल डेस्क । शादियों का मौसम चल रहा हो शादी-ब्याह की बात ना हो तो ठीक नहीं होगा। ये तो अच्छे से जानते है कि जिनके घर शादी होती है, उस घर के सभी सदस्यों के चेहरे पर टेंशन और खुशी दोनों नजर आती है। खुशी घर में मौज-मस्ती,मेहमानों की चहलपल और आपसी प्यार की होती है और टेंशन होती कि इतने बड़े मौके पर सब ठीक से हो जाए। भारतीय घरों में शादी एक रस्म मात्र नहीं होती है, ये सेलिब्रेशन होता है रिश्तों का। जहां दूर से लेकर नजदीकी सारे रिश्ते दिखाई देते हैं। जिनसे सालों से ना मिले हों वो भी शादियों में नजर आ जाते हैं। शादी में सबसे ज्यादा परेशानी होती है होने वाले दुल्हे और दुल्हन की। यूं तो घर के सभी सदस्य उनका ख्याल रखते हैं, लेकिन अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर मदद कम ही मिलती है। खासकर दूल्हों को, शादी की शेरवानी कैसे खरीदी जाए और किस तरह की शेरवानी उन्हें पहननी चाहिए । इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है। इसलिए आज हम खासकर दूल्हों के लिए वेडिंग ड्रेस टिप्स लेकर आए हैं। जो उन्हें शादी में सबसे हैंडसम मुंडा बनाने में मदद करेंगी। 

 

Created On :   4 Feb 2018 10:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story