दूल्हे को शादी की शेरवानी खरीदते वक्त रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
डिजिटल डेस्क । शादियों का मौसम चल रहा हो शादी-ब्याह की बात ना हो तो ठीक नहीं होगा। ये तो अच्छे से जानते है कि जिनके घर शादी होती है, उस घर के सभी सदस्यों के चेहरे पर टेंशन और खुशी दोनों नजर आती है। खुशी घर में मौज-मस्ती,मेहमानों की चहलपल और आपसी प्यार की होती है और टेंशन होती कि इतने बड़े मौके पर सब ठीक से हो जाए। भारतीय घरों में शादी एक रस्म मात्र नहीं होती है, ये सेलिब्रेशन होता है रिश्तों का। जहां दूर से लेकर नजदीकी सारे रिश्ते दिखाई देते हैं। जिनसे सालों से ना मिले हों वो भी शादियों में नजर आ जाते हैं। शादी में सबसे ज्यादा परेशानी होती है होने वाले दुल्हे और दुल्हन की। यूं तो घर के सभी सदस्य उनका ख्याल रखते हैं, लेकिन अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर मदद कम ही मिलती है। खासकर दूल्हों को, शादी की शेरवानी कैसे खरीदी जाए और किस तरह की शेरवानी उन्हें पहननी चाहिए । इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है। इसलिए आज हम खासकर दूल्हों के लिए वेडिंग ड्रेस टिप्स लेकर आए हैं। जो उन्हें शादी में सबसे हैंडसम मुंडा बनाने में मदद करेंगी।
अब वो जमाना नहीं है तब आप सिर्फ चूड़ीदार या पायजामे के साथ ही शेरवानी पहन सकते थे। अब तो आप अपनी पसंद के अनुसार धोती, स्कर्ट, ट्राउजर के साथ शेरवानी पहन सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे जूते चुनें जो आपकी लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर दे।
शादी वाले दिन दुल्हन ही नहीं बल्कि दूल्हे पर भी सबकी निगाहें टिकी होती हैं इसलिए आपको भी अपनी लुक पर पूरा ध्यान देना चाहिए। शेरवानी पर थोड़ी-बहुत इंबैलिशमेंट तो चलती ही है। एक खूबसूरत ब्रोच आपकी शेरवानी की चमक को और बढ़ा सकता है।
शादी की रस्में बहुत लंबी चलती हैं और ऐसे में अगर आप अपनी शेरवानी का फैब्रिक ध्यान से नहीं चुनेंगें तो शादी वाले दिन आपके खूब पसीने छूटने वाले हैं। शेरवानी का कपड़ा ऐसा होना चाहिए जिसमें आप खुलकर सांस ले सकें और जिसमें आपको कंफर्टेबल महसूस हो।
शेरवानी की लंबाई को लेकर कोई खास नियम नहीं बनाया गया है। कुछ लोगों को घुटनों तक तो कुछ को इससे नीचे तक की लंबाई वाली शेरवानी पहनना पसंद है। अपनी बॉडी और पसंद के अनुसार आप शेरवानी की लंबाई चुन सकते हैं। अगर आपका शरीर बड़ा है तो आपको लंबी शेरवानी पहननी चाहिए। इससे आप अपने आप ही पतले दिखेंगें। वहीं पतले लोगों को घुटनों से नीचे तक की शेरवानी पहननी चाहिए जो आपको थोड़ा मोटा दिखने में मदद कर सके।
अपनी वैडिंग शेरवानी चुनते समय उसके साइज पर खास ध्यान दें। परफैक्ट लुक के लिए एकदम फिट शेरवानी खरीदें। अगर आपकी शेरवानी फिट नहीं होगी तो आप दूल्हे कम और जोकर ज्यादा लग सकते हैं। इसलिए शेरवानी चुनते समय सावधानी बरतें। कंधों से शेरवानी पूरी तरह से फिट होनी चाहिए और नीचे से वो बिलकुल सीध में ही रहनी चाहिए।
Created On :   4 Feb 2018 10:30 AM IST