डिलीवरी के बाद तेजी से झड़ रहे हैं बाल तो अपनाइए ये टिप्स
डिजिटल डेस्क । बच्चे की डिलीवरी के बाद ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे की खोई चमक वापस पाने की जुगत में लगी रहती हैं, लेकिन अपने बालों की अनदेखी कर देती हैं। दरअसल, बच्चे के जन्म के बाद मां के शरीर में एस्ट्रोजेन का लेवल घटने लगता है, जिस वजह से तेजी से बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिन्हें आजमाकर आप प्रेग्नेंसी के बाद बालों के गिरने की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
भृंगराज जिसे फॉल्स डेजी भी कहते हैं आपके पास के गार्डन या नर्सरी में बड़ी आसानी से मिल जाएगा और यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जो बालों के जादू की तरह काम करती है। भृंगराज के थोड़े से पत्ते लेकर उसका पेस्ट बना लें और इसे बालों और जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं। गिरते बालों की समस्या दूर हो जाएगी।
कोकोनट मिल्क यानी नारियल का दूध भी गिरते बालों की समस्या से निजात पाने का एक बेहतरीन उपाय है। इससे न सिर्फ गिरते बाल रुक जाते हैं बल्कि नए बाल आने में भी मदद मिलती है। कोकोनट मिल्क के नियमित इस्तेमाल से बाल गिरना कम हो जाता है और बाल घने भी हो जाते हैं।
दही बालों के लिए एक बेहतरीन टॉनिक है और बेस्ट कंडिशनर भी। एक कटोरी दही को अच्छी तरह से फेंटकर बालों के साथ ही स्कल्प पर लगाएं और 10 मिनट बाद बालों को धो लें। इसके बाद आपके बाल इतने सॉफ्ट और अच्छे हो जाएंगे कि आपको यकीन ही नहीं होगा।
मेथी के दाने गिरते बालों की समस्या से जादुई तरीके से निजात दिला सकते हैं। इसके लिए आपको मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगोकर रखना है। अगले दिन सुबह मेथी दाने के पानी को छानकर उसे अपने स्कल्प पर लगाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें। मेथी दाने के इस पानी से न सिर्फ गिरते बालों की समस्या ठीक हो जाएगी बल्कि ड्रैंडफ भी दूर हो जाएंगे।
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो एक अंडे की सफेदी में 3 चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाएं और हेयर पैक तैयार करें और बालों पर लगाएं। यह बालों के लिए सबसे बेस्ट हेयर कंडिशनिंग ट्रीटमेंट है। इससे स्कैल्प को जरूरी पोषण मिलेगा और बाल भी आपकी उम्मीद से ज्यादा स्मूथ हो जाएंगे।
Created On :   25 March 2018 9:36 AM IST