तुरंत एनर्जी पाने के लिए इन चीजों का करें सेवन
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिन भर दफ्तर में काम करने के बाद लोगों की एनर्जी कम हो जाती है। घर आने के बाद किसी और काम में मन नहीं लगता और ना ही कोई और काम करने की हिम्मत बचती है। रोजाना की इसी लाइफस्टाइल की वजह से लोग अपनी फैमिली और दोस्तों को वक्त नहीं दे पाते। हम आपको कुछ ऐसे नैचुरल फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी बॉडी में तुरंत एनर्जी बढ़ाने में मदद करेंगे।
केला
केले में संतुलित मात्रा में शुगर (ग्लूकोस, फ्रक्टोस, सुक्रोस) और फाइबर पाया जाता है। केला आपको तत्काल एनर्जी प्रदान करता है। अगर आप आउटडोर स्पोर्ट्स और जिम में वर्कआउट के बाद केले का सेवन करेंगे तो ये आपको तत्काल ऊर्जा देगा।
फल्लियां
प्रोटीन के साथ-साथ बीन्स में काम्प्लेक्स कार्ब भी मौजूद होते हैं। फल्लियों में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। जो न सिर्फ शाकाहारी लोगों के लिए फायदेमंद है बल्कि मांसाहारी भी इसे खाकर प्रोटीन की कमी दूर कर सकते हैं।
अंडे
अंडे रोजाना 30 प्रतिशत प्रोटीन प्रदान करते हैं। इतना ही नहीं अंडो में एमिनो एसिड पाया जाता है जो आपकी बॉडी की मसल्स को रीबिल्ड करने के लिए बहुत ही उपयोगी है।
सेलमन
ओमेगा-3 और फैटी एसिड से भरपूर सेलमन मछली में प्रोटीन और विटामिन भी पाया जाता है। ये आपके खाए हुए भोजन को एनर्जी में परिवर्तित करने में मदद करती है।
ऑलमंडस
हम सभी जानते हैं कि नट्स स्नैक्स खाने में एक अच्छा विकल्प है। इससे हमारे शरीर को कॉपर और मैगनीज मिलता हैस जो शरीर की ऊर्जा को बरकरार रखने में मदद करता है।
Created On :   26 March 2018 2:55 PM IST