शॉर्ट हेयर के लिए यहां रही बेहतरीन हेयर स्टाइल, साड़ी में भी देगी आपको खूबसूरत लुक

Here is the best hairstyle for short hair, will give you a beautiful look even in saree
शॉर्ट हेयर के लिए यहां रही बेहतरीन हेयर स्टाइल, साड़ी में भी देगी आपको खूबसूरत लुक
लाइफस्टाइल शॉर्ट हेयर के लिए यहां रही बेहतरीन हेयर स्टाइल, साड़ी में भी देगी आपको खूबसूरत लुक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद भी होता है। ये एक ऐसा आउटफिट है जो हर फंक्शन में बेहतरीन लुक देता है। ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहन कर बालों में जूड़ा बनाती हैं और उस पर गजरा लगाती हैं। परेशानी उनके सामने आती है, जिनके बाल ज्यादा बड़े नहीं हैं। छोटे बाल होने की वजह से कई महिलाएं साड़ी पहनने का सोचती भी नहीं। उन्हें लगता है कि छोटे बालों में साड़ी अच्छी नहीं लगती और इस वजह से वे अपना सोक पूरी नही कर पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी हेयर स्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप छोटे बालों में भी कैरी कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल बनाना तो आसान है ही, वहीं आप इसे बनाकर काफी क्लासी लग सकती हैं। 

बालों में बनाएं सॉफ्ट वेव
अगर आपको खुले और सिंपल बाल अच्छे लगते हैं तो आप इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इसे कैरी करना भी काफी आसान है। इसके लिए बस अपने बालों को दो हिस्सों में बांट कर नीचे से आधे बालों को हल्का कर्ल करें और बाकी को ऐसा ही छोड़ दें।

Shop Alia Bhatt Hairstyle | UP TO 57% OFF

 मेसी बन
अगर आप कहीं शादी में जा रहीं हैं तो साड़ी के साथ अपने छोटे बालों में मेसी बन बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को वेवी कर्ल करें और पिन की मदद से मेसी बन बनाएं। इसमें आप एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। 

Taapsee Pannu Photos: तापसी पन्नू की अनदेखी तस्वीरें जिन्हें देख आप चौंक  जाओगे, देखें तस्वीरें

शॉर्ट कर्ल्स
अगर आपके बाल गर्दन तक हैं, तो आप सिंपल और क्यूट शॉर्ट कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। हर फेस शेप पर यह हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी और इसे बनाना बेहद आसान है।

10 Latest Curly Hairstyles for Saree and Lehenga | Styles At Life

ट्रिपल ट्विस्टेड बन
अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप इस हेयर स्टाईल को भी आसानी से बना सकती हैं। ट्रिपल ट्विस्टेड बन कापी आसानी से छोटे बालों में भी बनाया जा सकता है। बस आपको अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा कर बिना पार्टीशन किए उन्हें पीछे से तीन सेक्शन में बांटना होगा। 

go make me} cute three bun hairstyle - Go Make Me

फ्रंट ब्रेड्स के साथ करें स्ट्रेट हेयर
अगर आप कुछ अलग सी हेयर स्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो फ्रंट ब्रेड्स के साथ स्ट्रेट हेयर कर सकती हैं। इसको बनाने के लिए एक फ्रंट ब्रेड बनाएं और फिर उसे पिन की मदद से सेट करें। इसके बाद बालों को स्ट्रेट करें।

Hairstyle For Short Hair :शॉर्ट हेयर के लिए ऐसी परफेक्ट हेयर स्टाइल जो  साड़ी पर भी लगेगी खूबसूरत - Hairstyle For Short Hair Best Hairstyle For  Saree For Short Hair - Amar

Created On :   16 April 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story