सावधान: कहीं केमिकल रंगों से बदरंग ना हो जाए आपकी होली

डिजिटल डेस्क, भोपाल। होली में रंग खेलना किसे पसंद नहीं, लेकिन असल मुसीबत तो तब है जब रंगों को छुड़ाने की बारी आती है। होली खेलने के दौरान घटिया किस्म के रंगों का इस्तेमाल करने से कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन घटिया किस्म के रंगों के साथ दी गई शुभकामनाएं, रंगों के इस पावन पर्व को बदरंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। बता दें कि होली के अवसर पर बाजार में कई तरह के रंग मौजूद हैं। जिनमें केमिकल रंगों को बहुत बड़े पैमाने पर बाजारों में उतरा जाता है, जो आपके स्वास्थ और स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।
रंग हटाने का बेहतर तरीका
होली में स्किन को बचाने के लिए आप आर्गेनिक गुलाल से भी होली खेल सकते हैं। लेकिन यदि किसी ने आप पर जबरदस्ती रंग लगा दिया हो तो आप उसे छुड़ाने के लिए अपने घर पर ही स्किन ट्रीटमेंट ले सकते हैं। आप को इसके लिए 200 ग्राम समुद्री नमक, 200 मिली जैतून का तेल और गुलाब या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की आवश्यकता है। आप इन्हें आपस में मिला कर हल्के हाथ से अपने शरीर पर मलें, जिससे कि रंग आसानी से उतर जाएगा। साथ ही आप रंग छुड़ाने के लिए हल्के माइल्ड साबुन का भी प्रयोग कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
1- रंग खेलने से पहले बालों में तेल लगाकर निकलें। इससे बालों पर रंग नहीं रुकेगा और वो खराब होने से बचेंगे।
2- स्किन पर अच्छी तरह ऑयल, मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं जिससे आपकी स्किन सुरक्षित रहेगी।
3- नाखूनों को नुकसान से बचाने के लिए नेल पेंट लगा कर निकलें।
4- अगर शरीर के किसी हिस्से में चोट लगी हो तो उस पर पहले ही बैंडेज लगा लें।
5- चश्मा लगाकर ही होली खेले इससे आंखों को किसी भी तरह के नुकसान से बचा सकते हैं।
6- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ऐसे में पक्के रंगों से बचें।
Created On :   24 Feb 2018 7:39 PM IST