गर्म नींबू पानी से कम होता है वजन, लेकिन जान लें ये जरूरी बातें

गर्म नींबू पानी से कम होता है वजन, लेकिन जान लें ये जरूरी बातें

डिजिटल डेस्क । आपने नींबू पानी पीने के फायदों के बारे में तो जरूर सुना होगा। ये भी सुना होगा कि नींबू पानी वजन घटाने में बहुत असरदार है। पानी में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर पीने से पाचन अच्छा होता है और शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बढ़ जाता है। नींबू पानी से ना केवल शरीर में हाइड्रेशन सुधरता है बल्कि हम पहले से ज्यादा संतुष्ट और भरा हुआ महसूस करते हैं। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि सादा पानी भी उतना ही फायदेमंद है जितना नींबू पानी। सिंगापुर स्थित एप्टिमा ऐंड स्पोर्ट्स कंसल्टेंट में क्लिनिकल डाइटीशियन जैक्लीन रयूटेन्स का कहना है, "नींबू पानी शरीर में हाइड्रेशन दुरुस्त करने और विटामिन सी उपलब्ध कराने से ज्यादा कोई और काम नहीं करता है।

Created On :   24 Oct 2018 9:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story