घरेलू नुस्खों से पाएं OILY स्किन से छुटकारा, करें ये उपाय

How to get rid of oily skin with home remedies,try some tricks
घरेलू नुस्खों से पाएं OILY स्किन से छुटकारा, करें ये उपाय
घरेलू नुस्खों से पाएं OILY स्किन से छुटकारा, करें ये उपाय

डिजिटल डेस्क,भोपाल। oily स्किन आजकल के युवाओं की काफी आम परेशानी है, जिसके चलते युवा महंगे-महंगे प्रोडक्स इस्तेमाल करतें हैं और इससे निजात पाने के लिए उन्हें पार्लर के भी काफी चक्कर काटने पड़ते हैं। ये एक आम समस्या है। जिससे महिला या पुरुष सभी परेशान हैं। oily स्किन के कई कारण होतें हैं। ये आनुवांशिक भी होती है और हारमोन्स की गडबड़ी से भी, इसके कारणों में तैलीय खाना, प्रदूषण भी शामिल हैं। आज हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जससे आप OILY स्कीन से छुटकारा से छुटकारा पा सकेंगे।

ट्राय करें ये घरेलू उपाय और पाएं गौरा, चमकता, ऑयल फ्री चेहरा

शहद,चीनी और नींबू मददगार-शहद,चीनी का बूरा और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगायें नींबू का रस त्वचा का रंग साफ करता है और रोम छिद्रों को सुखाता है और चीनी त्वचा को नरम बनाती है। इसे गीली त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर धो लें।

बर्फ हटाएगी एक्स्ट्रा ऑयल- अगर त्वचा इतनी अधिक तैलीय हो कि मेकअप भी न ठहरता हो तो इसके लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा दूध में भिगोकर चेहरे पर धीरे-धीरे मलें। इस प्रयोग से त्वचा का चिकनापन दूर होकर चेहरे पर ताजगी का अनुभव होगा।

सिरका फेस पैक- सफ़ेद सिरका या सेब का सिरका को रुई से फेस पर लगाकर 10-15 तक चेहरे पर लगा कर छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें इसे हफ्ते में 3-4बार दोहराएँ। आप सिरके को जमाकर बर्फ (ice cubes) में बदलकर भी चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज कर सकती है।

दही- हफ्ते में दो बार 20 मिनट तक के लिए Yogurt या दही लगाने से भी oily skin में लाभ मिलता है |

अंडे का face pack- एक अंडे का सफ़ेद वाला भाग , एक चम्मच चंदन का पाउडर , एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर बीस मिनट तक लगा के रखें फिर चेहरा धो लें | अंडे की सफेदी का मास्क त्वचा को अच्छा कसाव देता और खुले रोम छिद्रों  को बंद कर देती है |

बेसन और हल्दी का face pack - 60 ग्राम यानि लगभग 16 चम्मच बेसन और पिसी हुई हल्दी में थोड़ा-सा कच्चा दूध अथवा पानी मिलाकर गाढ़ा-गाढ़ा घोल बनाएं और फिर एक चम्मच अथवा 8-10 बूंद सरसों का या तिल का या फिर जैतून का तेल (Olive oil) मिलाकर सक्रब  बना ले फिर सक्रब को चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर, कोहनियां,पर लगा लें। लेप करने के 5-10 मिनट के बाद (जब यह लेप सूखने लगे तो) हथेलियों से मसल-मसलकर छुड़ा डालें।  बेसन और हल्दी के इस scrub को चेहरे पर लगाने से oily skin से राहत के साथ ही साथ चेहरे के दाग, धब्बे, झुर्रियां तथा अनावश्यक बाल भी दूर होते हैं।

मुल्तानी मिट्टी और आटे का face pack- मुल्तानी मिट्टी, जई का आटा और बादाम को पीसकर मिलाने के बाद दो घंटे तक किसी कांच या चीनी मिट्टी से बने बर्तन में इसे रख दे फिर इस scrub को चेहरे पर लगा लें यह तैलीय त्वचा की बेहतरीन सफाई करते हैं | इस से रोम छिद्रों का मैल साफ होगा और त्वचा की रंगत भी निखरेगी | हल्की पीली रंगत वाली मुल्तानी को ही प्रयोग करें |

स्टीम- अपने चेहरे पर नियमित रूप से भाप लें, कम-से-कम सप्ताह में एक बार। यह त्वचा को साफ़ करती है और ग्रंथियों को खोलती है, जिससे त्वचा से अतिरिक्त तेल /वसा निकल जाती है और मुंहासे उत्पन्न नहीं होते।

 

Created On :   26 Aug 2017 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story