दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश से होने वाली उमस से बढ़ जाती है चक्कर और बेहोशी की समस्या

September 6th, 2018


डिजिटल डेस्क। मानसून में अक्सर दिन भर कई दफा हल्की बरिश होती है। ये हल्की बारिश आपको घर से निकल कर काम करने का तो मौका देती है, लेकिन इस बारिश के बाद जो उमस होती है वो हमारी मुश्किलें बढ़ा देती है। जीना मुश्किल कर देती है। उमस से सिर्फ ऐसी या खुली जगह ही बचा सकती है, लेकिन हर किसी के घर में एसी नहीं होता और ना ही आप हर वक्त घर से बाहर निकल निकल कर खुली जगह ढूंढ सकते हो। इसी के कारण अक्सर लोग ऐसे में चक्कर खाकर या बेहोश होकर गिर जाते हैं। पानी की कमी, दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन का कम होना, ज्यादा पसीना आना, बीपी लो हो जाना, शरीर में शुगर लेवल कम हो जाना और नब्ज या धड़कन कम हो जाने की शिकायतें इसकी अहम वजह हो सकती हैं। आइए जानते है इससे बचने के उपाय।