Mother's Day 2025: सिर्फ मदर्स डे पर ही नहीं बल्कि हमेशा अपनी मां को रखें खुश, आज से ही अपनाएं ये आदतें

सिर्फ मदर्स डे पर ही नहीं बल्कि हमेशा अपनी मां को रखें खुश, आज से ही अपनाएं ये आदतें
  • 11 मई को है मदर्स डे
  • सिर्फ मदर्स डे ही नहीं मां का हर दिन बनाएं खास
  • करें उनकी बातों का सम्मान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मां एक ऐसा शब्द है जो सुकून भी देता है और शक्ति भी देता है। हमारी मां सिर्फ जननी नहीं बल्कि हमारी पहली दोस्त, पहली गुरू और पहला प्यार भी होती हैं। जैसे नदी का पानी बिना थमें सिर्फ बहना जानता है वैसे ही हमारी मां सेल्फलेसली हमें प्यार करना जानती हैं। जिस मां ने सिर्फ हमें निखारने के लिए अपनी सारी जिंदगी कुर्बान कर दी। क्यों न इस मदर्स डे के जरिए हम अपनी कुछ अच्छी आदतों से उनकी जिंदगी थोड़ी आसान कर दें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी आदतें जिसके जरिए आप आपनी मां का दिन खास बना सकते हैं।

बातें मानना

मां जो हमसे बिना किसी शिकायत के हमारे सुख, दुख, चोट, दर्द, पसंद, नापसंद का खयाल रखती हैं, और हमारी सारी ख्वाहिशें पूरी करती हैं। लेकिन उनका मन तब उदास हो जाता है जब उन्हीं के बच्चे उनकी बात नहीं मानते या उन्हें अच्छे से जवाब नहीं देते हैं। आप भी अपनी मां को कभी जाने-अंजाने में दुखी कर देते हैं तो अब इस आदत को बदलिए। आपका ये बदला हुआ व्यवहार ही उनके लिए सबसे अच्छा उपहार होगा।

अपनी जिम्मेदारी समझें

हमारी मम्मियां अक्सर थकी हुई सी नजर आती हैं। क्योंकी वो घर के काम तो करती ही हैं साथ-साथ हमसे जुड़े काम भी उन्हें करने पड़ते हैं। ऐसे में हमारी मम्मियां ज्यादा परेशान हो जाती हैं और थक भी जाती हैं। ऐसे में आप अपनी जिम्मेदारियां समझें और मां को बेस्ट गिफ्ट देने के लिए आज से ही आप अपने कुछ पर्सनल काम खुद से करें।

टाइम स्पेंड करें

लोग अपनी डेली लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने पेरेंट्स के लिए भी टाइम नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में वो अकेला फील करते हैं। इस मदर्स डे से आप अपनी आदत बना लें कि दिन की पूरी व्यस्तता के बाद भी कम से कम 15 मिनट अपनी मां के साथ बिताने हैं। साथ ही उनकी प्रॉब्लम्स जानने की कोशिश करें।

उनकी पसंद की चीजें करें

हमारी मम्मियां अक्सर अपने मन की चीजों के बारे में हमें बताती हैं पर हम कुछ समय बाद भूल जाते हैं। जबकि हमारी मम्मियों को हमारी रुचि के बारे में हमेशा याद रहता है। ऐसे में अपनी मां की रुचि जानकर उन्हें ऐसे उपहार अक्सर देते रहें जो उन्हें पसंद हैं। उनकी दी गई ब्लेसिंग्स हमेशा आपको हर परिस्थिति से लड़ने की शक्ती देंगी।

Created On :   5 May 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story