IND-PAK तनाव: भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात, ये सात जरूरी गैजेट्स आएंगे आपके काम, आज ही मगाएं

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात, ये सात जरूरी गैजेट्स आएंगे आपके काम, आज ही मगाएं
  • भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात
  • ये सात जरूरी गैजेट्स आएंगे आपके काम

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर भारी तनाव का महौल है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार हमले कर रहा है जिसका हमारी सेना मुंड तोड़ जबाव दे रहा है। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन बॉर्डर के पास भारतीय फोर्सेस ने हाई अलर्ट मोड पर एक मॉक ड्रिल की, जिसमें एयर रेड सायरन और मोबाइल अलर्ट जैसी इमरजेंसी टेक्नोलॉजीज का यूज किया गया। इस तरह के हालात जब सामने आते हैं, तो सबसे पहले हमारी जरूरत बनती है सुरक्षित रहने और अपडेटेड रहने की। ऐसे में ऐसे कौन कौन सी चीजें हैं जो हमारी मदद कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि जंग के हालात में हम खुद को कैसे तैयार कर सकते हैं।

Emergency Alert Radio या Portable FM Radio

अगर जंग के हालात में मोबाइल नेटवर्क डाउन हो जाए या इंटरनेट बंद कर दिया जाए, तो ऐसे समय में रेडियो से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आजकल मार्केट में छोटे और बैटरी से चलने वाले FM/AM रेडियोज मिलते हैं, जो सिग्नल मिलने पर सरकारी और लोकल अपडेट्स दे सकते हैं। कुछ मॉडल्स में सोलर चार्जिंग या हैंड क्रैंक चार्जर भी आता है।

Solar Powerd High Capacity Power Bank

अगर स्ट्राइक जैसी सिचुएशन में पावर कट हो जाए, तो आपका फोन ही हमारे लिए सब कुछ बन जाता है। ऐसे में एक अच्छी बैटरी वाला पावर बैंक बहुत काम आता है। ये न सिर्फ फोन चार्ज करने में मदद करता है, बल्कि कुछ मॉडल्स से टॉर्च और छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स भी चल सकते हैं।

Emergency Mobile Alert System सपोर्टेड डिवाइस

सरकार की तरफ से पैनिक अलर्ट और एम्बर सायरन जैसी टेक्नोलॉजी अब मोबाइल अलर्ट्स के जरिए एक्टिव की जा रही है। ऐसे में आपके फोन में सरकारी अलर्ट सिस्टम ऑन रहना चाहिए और डिवाइस ऐसा होना चाहिए जो Android या iOS के लेटेस्ट वर्जन पर हो। पुराने फोन इन अलर्ट्स को सपोर्ट नहीं करते।

Solar Torch with Inbuilt Siren

कम रोशनी या ब्लैकआउट की स्थिति में एक मजबूत सोलर टॉर्च बेहद जरूरी है। आजकल कुछ टॉर्च ऐसे भी आते हैं जिनमें इनबिल्ट सायरन होता है, जिससे जरूरत पड़ने पर आप किसी को इशारा भी कर सकते हैं। ये कॉम्पैक्ट होते हैं और बैकअप भी अच्छा देते हैं।

Mini Gas Leak Detector और Smoke Sensor

अगर स्ट्राइक या धमाके जैसी सिचुएशन हो तो गैस लीक या फायर का रिस्क बढ़ जाता है। ऐसे में एक छोटा पोर्टेबल गैस सेंसर या स्मोक अलार्म आपकी जान बचा सकता है। ये डिवाइस 24x7 एक्टिव रहते हैं और थोड़ी भी लीकेज पर अलार्म बजा देते हैं।

Multitool Survival Kit

एक छोटा सा बॉक्स जिसमें नाइफ, बॉटल ओपनर, स्क्रू ड्राइवर, वायर कटर, सीटी, फायर स्टार्टर जैसे कई टूल्स होते हैं। ऐसी किट खासतौर पर जंगल, पहाड़ या किसी भी टफ सिचुएशन में सर्वाइव करने के लिए डिजाइन की जाती है।

Created On :   9 May 2025 10:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story