बारिश के मौसम में आइस क्यूब बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती, बस ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Ice Cube will enhance your beauty, know how to use it
बारिश के मौसम में आइस क्यूब बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती, बस ऐसे करें इसका इस्तेमाल
बारिश के मौसम में आइस क्यूब बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती, बस ऐसे करें इसका इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुबंई। आइस क्यूब किसी भी गरम चीज को ठंडा करता है और ठंडे को बहुत ज्यादा ठंडा कर देता है। इसे कोल्ड ड्रिंक, पानी, कोल्ड कॉफी और कई खाने-पीने की चीजों में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते है कि आइस क्यूब आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम भी करता है। आइस क्यूब चेहरे की रंगत निखारने तथा सनबर्न, काले दाग, कील मुंहासों तथा सौंदर्य से जुड़ी अनेक समस्याओं का सरल और सस्ता उपचार साबित होता है। आइस क्यूब से जहां सौन्दर्य समस्याओं के प्राकृतिक उपचार में मदद मिलती है वहीं आइस क्यूब, फेशियल स्पा तथा सैलून जैसे महंगे सौंदर्य उपचारों के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं।


Created On :   17 July 2018 11:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story