जीभ पर है काले-सफेद दाग हैं तो इस तरह से हटाएं

If there is stains on the tongue then remove it by home remedies
जीभ पर है काले-सफेद दाग हैं तो इस तरह से हटाएं
जीभ पर है काले-सफेद दाग हैं तो इस तरह से हटाएं

डिजिटल डेस्क । जब कभी हम बीमार पड़ते हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं। डॉक्टर सबसे पहले मरीज की मुंह खुलवाता है और जीभ चैक करता है। दरअसल जीभ केवल स्वाद लेने और बोलने में ही हमारी मदद नहीं करती है, बल्की हमारे शरीर में पल रही कई बीमारियों के बारे में बाताती भी है।  ऐसे में आप जितना अपनी बॉडी के दूसरे अंगों को लेकर फिक्रमंद रहते हैं, उतनी ही जरूरी है आपकी जीभ भी है। क्योंकि जीभ से भी आपकी सेहत का आंकलन हो जाता है। कई बार हमें अपनी जीभ पर ज्यादा लालपन दिखाई देता है, इसका मतलब होता है कि हमारे पाचनतंत्र में कुछ गड़बड़ी है या कोई और बड़ी बीमारी है जो हमारे शरीर में पल रही है। इसके अलावा अगर जीभ पर नीला या काले धब्बे नजर आ रहे हों, तो यह इस बात के चिन्ह हैं कि आपकी बॉडी के टीशूज को ब्लड से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है। ऐसे में ये उपाय आपकी जीभ की इस समस्याओं पर कारगर साबित हो सकते हैं।

Created On :   16 Aug 2018 9:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story