पार्टनर कर रहा हैं ऐसा कुछ तो कर लीजिए ब्रेकअप 

if you are going through these kind emotions in your relationship then do breakup
पार्टनर कर रहा हैं ऐसा कुछ तो कर लीजिए ब्रेकअप 
पार्टनर कर रहा हैं ऐसा कुछ तो कर लीजिए ब्रेकअप 


डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। रिश्तों को सफल बनाने के लिए इस दुनिया में कोई भी जादुई फॉर्मूला नहीं है। कपल्स के बीच लड़ाई झगड़े काफी आम बात है। बहुत बार रिश्ता बरकरार रखने के लिए कई तरह के समझौते करने होते है, लेकिन कई बार लड़ाई इस हद तक बढ़ जाती है कि ये समझ नहीं आता कि रिश्ते को आगे बढ़ाएं या वहीं खत्म कर दें। अगर आप भी अपने रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हैं तो आइये हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे संकेतो के बारे में जिससे आपकी आशंका दूर हो जाएगी। 

 


रिश्ते में नहीं रह गई कोई मिठास 

अगर आप मौखिक या भौतिक रूप से अपने पार्टनर को प्यार नहीं दिखा पा रहे हैं या बहुत समय से आप दोनों ने एक दूसरे के साथ कोई रोमांटिक पल नहीं बिताया है। आप दोनों एक ही रूम में बैठकर किसी कॉमन टॉपिक पर बात नहीं कर पाते हैं, तो इन सबसे ये संकेत मिलता है कि आपका रिश्ता अगले लेवल में नहीं जा रहा है और इसे यहीं खत्म कर दिया जाना बेहतर है। 

 

 

आपके लक्ष्य हो गए हैं अलग 

रिलेशनशिप में आने से पहले दो लोगों की सोच या जिन्दगी को देखने का नजरिया और राय अक्सर एक जैसी होती है लेकिन वक़्त के साथ दोनों के बीच ये समानता घटती जाती है। अगर दोनों मे से कोई फैमिली या बच्चों के लिए तैयार नहीं हैं तो भी रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए। जॉब के लिए किसी दूसरे देश जाने की जरूरत पड़े आपके पार्टनर को अपने ही देश में रहना है और आप दोनों के जीवन के लक्ष्य बदल गए हैं तो दोस्ताना तरीके से रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा रहेगा। 

 

आपका पार्टनर बदल गया है

वक्त के साथ-साथ कई बार इंसान के बर्ताव में बदलाव आते हैं। शुरुआत में दो लोग हर छोटी-बड़ी बात शेयर करते हैं लेकिन बाद में दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप आ जाता है। अक्सर अपने मन की बात पार्टनर की बजाय अपने दोस्त या फॅमिली के साथ शेयर करने लगते हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आपके रिश्ते में अब कोई उम्मीद नहीं बची है। 

 

क्या सिर्फ आप कर रहे हैं रिश्ते में एडजस्टमेंट्स 

अगर आपका पार्टनर आपकी हर बात बदलने की डिमांड करें या आपसे वो सब कुछ करने के लिए कहे जिससे उसे खुशी मिलती हो और ये सारे समझौते आपको ही करने पड़ रहे हैं तो इस रिश्ते के लिए आप नहीं बने हैं। 

 

इस ओर इशारा कर रहा है आपका रिश्ता 

आपके रिश्ते में कोई स्पार्क नहीं बची हो या रोमांस खत्म हो गया हो और रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं दिखाई दे रहा हो, तो ये सारी बातें बताती हैं कि इस रिश्ते को तोड़ने का वक्त आ गया है। 
 

Created On :   19 March 2018 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story