नौकरी छोड़ने का बना लिया है मन तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां
डिजिटल डेस्क,भोपाल। काम का बोझ, कम सैलरी, ऑफिस पॉलिटिक्स और कम ग्रोथ ये सब प्राइवेट सेक्टर में की एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। यहां युवा जल्दी ही परेशान होकर नौकरी बदल रहे हैं। कहीं भी अच्छा विकल्प मिलते या कई बार अपने काम से बोर होकर लोग अपनी नौकरी बदल लेते हैं। अगर इन दिनों आपके मन में भी नौकरी बदलने की योजना चल रही है तो नौकरी छोड़ते वक्त ऐसी कोई भी गलती ना करें जो आपके बॉस या बाकी कलीग्स के साथ आपके रिश्ते खराब हो जाएं और किसी नई जगह जाने से पहले पुरानी जॉब में लोगों में खुद के प्रति कोई भी दुर्भावना ना छोड़ कर जाएं। क्योंकि दुनिया गोल हैं कब, कौन, कहां आपसे दोबारा टकरा जाए ये आप खुद भी नहीं जानते होंगे। इसलिए जॉब छोड़ने से पहले उस जगह को लेकर पॉजिटव ख्याल रखें।
नोटिस जरूर दें
अगर आपको अपनी पुरानी नौकरी से बेहतर कोई विकल्प दिख रहा है और आपने दूसरी नौकरी में जाने का पूरा मन भी बना लिया है, तो नोटिस जरूर दें। कंपनी की पॉलिसी को ध्यान में रखकर अगर आप पूरा नोटिस देंगे तो जाते समय भी कंपनी पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
ये भी पढ़े-गले में खराश कर रही है परेशान तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा
नोटिस पीरियड में औपचारिकता के ऑफिस ना जाएं
अगर आपका नोटिस पीरियड चल रहा है तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप ऑफिस सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए ही जाएं। भले ही आप काम कम करें, लेकिन पहले वाले जोश के साथ ही उस काम को पूरा करें।
कंपनी छोड़ने का कारण बताएं
जाते समय आप कंपनी छोड़ने का कारण भी जरूर बताएं। हो सकता काम से बोर होना भी वजह हो सकती है, लेकिन कारण देना चाहिए।
धन्यवाद जरुर करें
जाने से पहले उन सबका धन्यवाद जरुर करें जो इस काम के दौरान बहुत काम आए हो। ये भविष्य में बहुत काम आएगा।
Created On :   10 Dec 2017 9:16 AM IST