मुंह से आती है बदबू तो ट्राय करें ये टिप्स

If you are upset with the stink of mouth, then try these tips
मुंह से आती है बदबू तो ट्राय करें ये टिप्स
मुंह से आती है बदबू तो ट्राय करें ये टिप्स


डिजिटल डेस्क । कई बार ऐसा होता है कि आप किसी व्यक्ति की खूबसूरती, उसके महंगे कपड़े, उठने-बैठना का अच्छा तरीका या अच्छे परफ्यूम की खुशबू से उससे बात करने के लिए उसकी ओर आकर्षित होते हैं, लेकिन जैसे ही बात करने के लिए वो व्यक्ति अपना मुंह खोलता है, आपकी नाक गंदी बदबू से सड़ जाती है और आप जल्द से जल्द अपना कॉनवर्सेशन खत्म कर उस जगह से खिसक लेते हैं। इस तरह के अनुभव का बाद आप खुद ये चेक करते होंगे कि कहीं आपके मुंह से बदबू तो नहीं आ रही थी। दरअसल मुंह से बदबू की समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है।  वहीं आपने अक्सर लोगों को मुंह पर हाथ रखकर बात करते हुए देखा होगा। ज्यादातर लोग अपनी सांस की बदबू को छुपाने के लिए ऐसा करते हैं। सांस की बदबू वाले इंसान से लोग दूर भागते हैं। आप या आपके किसी किसी दोस्त के साथ भी ऐसी समस्या हो तो मुंह की दुर्गंध को दूर करने के बेदह आसान उपाय जान लीजिए।

 

Created On :   1 Feb 2018 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story