अगर छोटी-छोटी बातों पर आपको आता है रोना तो जान लीजिए इसके फायदे

If you cry often, then know its benefits
अगर छोटी-छोटी बातों पर आपको आता है रोना तो जान लीजिए इसके फायदे
अगर छोटी-छोटी बातों पर आपको आता है रोना तो जान लीजिए इसके फायदे

डिजिटल डेस्क । अगर कोई रोता है तो हम कहते हैं कि क्या बच्चों की तरह रोना-धोना लगा रखा है और जब बच्चा रोता है तो हमें उसे "बी-स्ट्रॉन्ग" कह कर कभी ना रोने की सीख देते हैं। किसी का रोना हमें बर्दाश्त ही नहीं होता क्योंकि शायद हम सभी जानते है कि आखों में आंसू तभी आते हैं जब इंसान काफी दर्द में होता है। कोई अकेले में रो कर अपना दिल हल्का कर लेता है तो कोई किसी के भी सामने रो लेता है, लेकिन ये बात जान लें कि जिस तरह हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है ठीक वैसे ही रोना भी सेहत के लिए अच्छा होता है तो चलिए जान लेते है रोने के फायदों के बारे में।

 

 

Created On :   13 Aug 2018 12:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story