अगर आपको हो गया है दूसरी बार प्यार तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

If you fall in love second time so, keep these things in mind
अगर आपको हो गया है दूसरी बार प्यार तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान
अगर आपको हो गया है दूसरी बार प्यार तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान

डिजिटल डेस्क । ऐसा नहीं है कि एक बार प्यार हो जाने के बाद दो बारा नहीं किया जा सकता है। कई दफा ऐसा होता है कि पहले प्यार को सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में कई लोग खूद को दूसरा चांस नहीं देना चाहते, लेकिन एक रिसर्च में सामने आया है कि एक व्यक्ति को औसतन 4 बार प्यार होता है। अगर आपको भी दूसरी या तीसरी बार प्यार का एहसास हुआ है या महसूस हुआ है कि आपका दिल फिर किसी के लिए धड़कने लगा है तो आपके लिए डरिएगा बिल्कुल नहीं। दरअसल जब किसी को दोबारा प्यार होता है तो वो आगे बढ़ने से हिचकिचाता है, क्योंकि जिस प्यार की कश्ती में आप पहले सवार हो चुके है और उसे डूबते हुए भी देख चुके हैं, तो ऐसे में शायद की कोई फिर इस कश्ती में बैठना चाहता होगा।

यूं तो प्रेम में कोई टिप्स देने की कोशिश करना बेकार है लेकिन फिर भी कुछ बुनियादी बातों का आप अगर ख्याल रखें तो विरह वेदना में आप थोड़ा कम तपेंगे। ये चार बातें गांठ बांध लीजिए, दोबारा प्रेम करने से पहले ध्यान रखिएगा।

 

 

- जो बीत गया सो बीत गया। किसी की याद में आप तड़पे रोए, खाना-पीना छोड़ दिया, लेकिन अब आपके जीवन में कोई और आ गया है। आपकी हरकतों का उस पर भी असर पड़ेगा इसलिए पुरानी बातों को पूरी तरह भुला दीजिए और नए साथी के साथ जीवन शुरू कीजिए। अपने नए साथी के सामने भूलकर भी पुरानी बातों का जिक्र ना करें। इससे उनके मन को चोट पहुंचती है भले ही वे ना कहें। फोटोज, वीडियोज, चैट्स मिटाकर खुद को पास्ट से पूरी तरह अलग कर दें। पूरे समर्पण के साथ अपने नए साथी को प्रेम करें। यकीन मानिए आपको बहुत अच्छा लगेगा।   

 

- दूसरी बार रिश्ते में पड़ने से पहले अपने मिजाज को समझिए। पार्टनर चुनने में बिल्कुल जल्दबाजी ना करें। अगर आपको एकांत में रहना पसंद है तो ऐसे पार्टनर को चुनें जो आपके पर्सनल स्पेस को समझे। अगर आपको ऐसे लोग नहीं पसंद जो नशा करते हैं तो भी पार्टनर के चुनाव के समय इसका बात रखें। क्योंकि शुरुआत में तो सबकुछ अच्छा लगता है, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ यही छोटी चीजें बड़ी हो जाती हैं।

 

 

- प्रेम में अटैचमेंट समझ में आता है लेकिन इतना भी क्या कि रिलेशनशिप टॉक्सिक हो जाए। इसलिए पार्टनर हावी होने वाला और 24 घंटे हुक्म चलाने वाला ना हो इसका ध्यान रखें, सुकून जरूरी है।

 

 

- जीवन में कुछ समझौते तो करने ही पड़ते हैं लेकिन इसका ध्यान रखें कि सिर्फ आप ही समझौते नहीं कर रहे हैं। आपका पार्टनर भी अगर सपोर्टिव है तो आप उसके साथ जीवन की गाड़ी आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं।
 

Created On :   2 Jun 2018 12:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story