गर्मियों में AC का करते हैं इस्तेमाल तो जान लें कुछ जरूरी बातें

If you use AC in the summer then know some important things
गर्मियों में AC का करते हैं इस्तेमाल तो जान लें कुछ जरूरी बातें
गर्मियों में AC का करते हैं इस्तेमाल तो जान लें कुछ जरूरी बातें

डिजिटल डेस्क । गर्मी आ गई है और अब तापमान जानलेवा होता जा रहा है। लोग दिन में घर से बाहर निकलने का  सोचना तो दूर खिड़की खोल कर झांक भी नहीं रहे हैं। सभी अपने घरों में आराम से कूलर-AC में बैठना पसंद कर रहे है। कूलर तो आज कल कम ही लोग इस्तेमाल करते है। आज कल गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर घरों में ऐसी का ही सहारा लिया जाता है। ये स्टेटस सिंबल के साथ-साथ वक्त के साथ धरती पर बढ़ते तापमान से निपटने में भी ज्यादा बेहतर तरीके से मदद करता है. लेकिन इसके रख-रखाव में जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है। गर्मियों में अक्सर AC से शॉर्ट सर्किट से दुर्घटनाओं की खबरें आती हैं। आपके घर में भी अगर AC है तो आपको ये खबर जरूर पढ़ना चाहिए तो चलिए जान लेते है कि वो कौनसी सावधानियां है जो आपको बरतनी चाहिए।

 

 

लोग AC शौक या जरूरत के चलते खरीद तो लेते है, लेकिन कम ही लोगों को AC के रखरखाव के बारे में जानकारी होती है। जानकारी के अभाव में AC से शॉर्ट सर्किट होता है और कई लोगों की जान पर बन आती है। जैसे हर महीने AC का एयर फिल्टर साफ करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो AC गरम हो जाएगा और शॉर्ट सर्किट होगा। 

 

 

- अगर आपके घर में विंडो AC लगा है, तो उसे पीछे की तरफ झुका हुआ रखें, ताकि पानी स्टोर न हो और शॉर्ट सर्किट का खतरा न बने।

- वहीं AC लगाने वाले एक्सटेंशन कॉर्ड न रखें। AC यूनिट का पावर कोर्ड कारपेट या दरवाजे पर लगाएं।

 

 

- AC लगाने वाले अपने घरों में स्मोक डिटेक्टर जरूर लगाएं। इंटरनल वायरिंग पर भी लोग ध्यान दें। 

- दरवाजा खोल कर कंप्रेशर पर ज्यादा दबाव न दें। 

Created On :   6 May 2018 11:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story