कहीं आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ भी तो नहीं देखती 'Porn'? तो हो जाइए सावधान

if your girlfriend or wife love to watch porn then be careful
कहीं आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ भी तो नहीं देखती 'Porn'? तो हो जाइए सावधान
कहीं आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ भी तो नहीं देखती 'Porn'? तो हो जाइए सावधान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंटरनेट के जमाने में Porn देखने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। एक जमाना ऐसा था जब लड़के ही Porn फिल्में देखा करते थे लेकिन आज के समय में लड़कियां भी Porn फिल्मों की दीवानी होती है। कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि लड़कियां भी लड़कों की तरह ही Porn देखना पसंद करती हैं। जब टीनएज में हो तब तक तो ये सब ठीक भी है, लेकिन Relationशिप में आने के बाद या शादी के बाद भी अगर कोई लड़की Porn फिल्म देखती है तो इससे उनके पार्टनर को परेशानी हो सकती है। आइए जानते हैं कि आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड का Porn देखना आपके लिए कितना भारी हो सकता है। 

आमतौर पर चाहे लड़का हो या लड़की Porn इसलिए देखते हैं, क्योंकि वो Sex का मजा लेना चाहते हैं। शादी के बाद या Relation में आने के बाद अगर लड़के Porn देख रहे हैं, तो वो इसलिए क्योंकि वो अपने पार्टनर के साथ उसी तरह का मजा लेना चाहते हैं। ठीक इसी तरह लड़कियों में भी होता है। हाल ही में कनाडा की एक यूनिवर्सिटी में रिसर्च हुई है, जिसमें कहा गया है कि लड़कियां Porn इसलिए देखती हैं क्योंकि वो अपने पार्टनर के साथ संतुष्ट नहीं होती और वो Sex लाइफ में कुछ नया करना चाहती हैं। इसलिए अगर आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड भी Porn देखती है तो इसका मतलब है कि आपकी Sex लाइफ सही नहीं चल रही है और आपकी पार्टनर आपसे संतुष्ट नहीं है। 

आपके लिए हो सकता है खतरा

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू बर्न्सविक की स्टडी में कहा गया है कि Porn फिल्मों में जो कुछ दिखाया जाता है वो रियल लाइफ कहीं ज्यादा अलग है। फिल्मों में सेक्शुअल इंटरकोर्स भी ज्यादा दिखाया जाता है और महिलाएं भी आसानी से ऑर्गेज्म को महसूस कर लेती है, जबकि रियल लाइफ में ये सब करना इतना आसान नहीं है। ऐसे में लड़कियां Porn फिल्में देखकर अपने पार्टनर से भी वही सब एक्सपेक्ट करती हैं जो वो फिल्मों में देखती हैं। लेकिन असल में ये Porn फिल्म की तरह ही Sex करना नामुमकिन है। जिस वजह से लड़कियां अपने पार्टनर से असंतुष्ट होने लगती हैं और फिर रिश्तों में कड़वाहट आने लगती हैं। नौबत तलाक या ब्रेकअप तक आ जाती है, इसलिए अगर आपकी वाइफ या गर्लफ्रेंड  भी Porn फिल्म देखना पसंद करती है तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकती है। 

ऑफिस जाने वाली लड़कियां देखती है ज्यादा Porn

इससे पहले भी एक सर्वे किया गया था, जिसमें ये बात कही गई थी कि ऑफिस जाने वाली लड़कियां दूसरी लड़कियों के मुकाबले Porn फिल्मों की ज्यादा दीवानी होती है। हालांकि इसके पीछे "स्ट्रेस" को कारण बताया गया है। ऑफिस में दिनभर काम करने से स्ट्रेस बढ़ जाता है, जिससे बचने के लिए लड़कियां Porn फिल्म का सहारा लेती हैं। वहीं ऑफिस में काम के दौरान 20% पुरुष और 13% महिलाएं Porn देखना पसंद करते हैं। 

Created On :   16 Aug 2017 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story